किसानों ने रोका विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता का काफिला, पुलिस व किसानो में जमकर धक्का मुक्की

पंचकूला ।  पिछले कुछ महीनों से किसानों द्वारा लगातार तीन कृषि कानूनों का विरोध किया जा रहा है. रविवार को तीन कृषि कानूनों का विरोध कर रहे,  किसानों ने चंडीमंदिर टोल प्लाजा पर हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष व विधायक पंचकूला के काफीले को रोका और जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

ghyan chand gupta news

किसानों ने घेरा विधानसभा अध्यक्ष कों 

किसानों द्वारा जमकर विरोध किया गया.  किसान तो विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता के काफिले के आगे लेट गए. किसानों ने उनकी गाड़ी भी रुकवाली. प्रदर्शन कर रहे किसानों को घेराव से रोकने के लिए भारी पुलिस बल को तैनात किया गया. इसी बीच प्रदर्शनकारियों व पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी हो गई. किसानों द्वारा लगातार पिछले कुछ महीनों से आंदोलन किया जा रहा है. अक्सर समय-समय पर उनके आंदोलन को तेज हुए देखा गया है. उनके द्वारा बीजेपी के नेताओं का जमकर विरोध किया जा रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!