दो महीने में 13 Kg वजन कम कर प्रियंका जुनेजा ने जीता मिसेज इंडिया-2020 का खिताब

पानीपत । हरियाणा के पानीपत जिले में रहने वाली प्रियंका जुनेजा ने 13 किलो वजन केवल 2 महीने में ही कम कर लिया और मिसेज इंडिया 2020 ब्यूटी पेजेंट में हिस्सा लेकर विजय प्राप्त की. इस बार यह प्रतियोगिता कोविड-19 के कारण ऑनलाइन आयोजित हुई थी. इस प्रतियोगिता में प्रियंका ने 200 प्रतियोगियों को हराकर जीत दर्ज की. इसके साथ ही प्रियंका को अपने दो छोटे बच्चों की भी देखरेख करनी थी और साथ ही प्रतियोगिता की तैयारियां भी करनी थी. अब प्रियंका मिसेस वर्ल्ड पेजेंट में पार्टिसिपेट करने की तैयारी कर रही हैं.

PRIYANKA JUNEJA MRS INDIA

शादी के 10 साल बाद भी नहीं छोड़ा अपना ख्वाब

मिसेज इंडिया 2020 की विनर प्रियंका जुनेजा का एसडी पीजी कॉलेज में पहुंचने पर धूमधाम से स्वागत किया गया. उन्होंने इसी कॉलेज से अपनी शिक्षा ग्रहण की है. प्रियंका जुनेजा ने कहा कि उन्होंने अपने ख्वाब को शादी के 10 साल बाद भी नहीं छोड़ा. वह शादी से पहले मिस इंडिया पेजेंट में भाग लेना चाहती थी, परंतु किसी कारणवश यह हो नहीं पाया.

मैसेज वर्ल्ड ब्यूटी कॉन्टेस्ट में करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व

अब उन्हें शादी के 10 साल बाद फिर से मौका मिला. उन्होंने प्रतियोगिता के लिए कड़ी मेहनत की और केवल 2 महीने में ही अपने वजन को 70 किलो से 57 किलो ग्राम कर लिया. अब प्रियंका जुनेजा मैसेज वर्ल्ड ब्यूटी कॉन्टेस्ट में भारत देश का प्रतिनिधित्व करेंगी. जिसके आयोजक देश एवं तारीख की घोषणा जल्द ही यूएनओ की तरफ से की जाएगी. प्रियंका जुनेजा ने कहा कि कंपटीशन में पर्सनल इंट्रोडक्शन, नेशनल कॉस्टयूम राउंड, टैलेंट राउंड, रैंप वॉक और इंटरव्यू को क्लियर करना पड़ता है.

कॉलेज प्रबंधन ने की हौसला अफजाई

अभी प्रियंका जुनेजा सोशल वेलफेयर के लिए कार्य करती हैं और साथ ही गरीब बच्चों को निशुल्क शिक्षा भी देती हैं. कॉलेज प्रबंधन ने पानीपत की बेटी और अपनी पूर्व छात्रा की हौसला अफजाई की. पानीपत के विधायक प्रमोद विद और करनाल के सांसद संजय भाटिया ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!