हरियाणा सरकार ने बेटियों को दी बड़ी सौगात, हर 30 KM पर खुलेगा गर्ल्स कॉलेज

रोहतक | हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर कल महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी (MDU) रोहतक पहुंचे थे. जहां उन्होंने महर्षि दयानंद सरस्वती की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस दौरान उनके साथ गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत भी मौजूद थे. एमडीयू को 23 करोड़ रुपए की सौगात देने के बाद अपने संबोधन में सीएम ने कहा कि स्वामी दयानंद सरस्वती जी के दिखाएं मार्गों पर चलने से ही समाज में सुधार लाया जा सकता है.

Manohar Lal Khattar CM

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि स्वामी दयानंद सरस्वती जी आजादी की लड़ाई के बड़े सूत्रधारों में से एक थे, जिन्होंने 1857 की क्रांति के बाद देश में जोश की एक नई लौ जलाई. उनके विचारों से प्रभावित होकर युवाओं ने देश की आजादी में बढ़- चढ़कर भाग लिया. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार भी उन्हीं के पदचिन्हों पर चलकर भ्रष्टाचार से देश को मुक्ति दिलाना चाहती है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने की व्यवस्थाएं बनानें में जुटी हुई है. भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए हमारी सरकार हरसंभव प्रयास करेगी और ये बात मैं दावे के साथ कहता हूं कि सरकार के आठ साल के कार्यकाल में हमनें बहुत से भ्रष्टाचारियों को जेल की सलाखों के पीछे भिजवाया है.

उन्होंने कहा कि महर्षि दयानंद जी ने जो काम किए उसमें से एक तरीके से भ्रष्टाचार के खिलाफ भी लड़ाई थी. आज हमारा देश स्वतंत्र हो चुका है, लेकिन भ्रष्टाचार के खिलाफ ओर भी लड़ाई लड़ना अभी बाकी है.

महिला शिक्षा पर फोकस

हरियाणा सीएम ने कहा कि हमारी सरकार का महिला शिक्षा पर स्पेशल फोकस हैं और हर 30 km के दायरे में एक महिला कालेज स्थापित किया जा रहा है. आठ साल के कार्यकाल में हमारी सरकार ने 72 नए कालेज खोले हैं, जिनमें से 30 कालेज लड़कियों के है. पंचायती राज संस्था में भी हमने महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए उनका 50% आरक्षण कर दिया है.

उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान में हरियाणा पुलिस में महिलाओं की भागीदारी का आंकड़ा 9 प्रतिशत है लेकिन हमारा लक्ष्य इसे 15 प्रतिशत तक लेकर जाना है. खट्टर ने कहा कि युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना उनकी सरकार की सबसे पहली प्राथमिकता है क्योंकि युवा ही इस देश के उत्थान में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे. पिछली सरकारें महापुरुषों के नाम पर पैसे देकर ही गुणगान करते थे लेकिन बीजेपी सरकार आने के बाद महापुरुषों का सम्मान बढ़ा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!