MDU के VC पर यौन शोषण के आरोपों से मचा बवाल, INSO राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आपत्तिजनक वीडियो होने का किया दावा

रोहतक | हरियाणा के रोहतक जिले में स्थित महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी (MDU) के वीसी प्रो. राजबीर सिंह पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगे हैं. INSO के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप देशवाल ने ये आरोप जड़ते हुए 2017 के एक मामले का जिक्र किया है. उन्होंने कहा है कि यौन शोषण मामले की शिकायत राष्ट्रीय महिला आयोग के सामने की गई थी लेकिन आज तक वीसी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

Pradeep Deswal INSO

प्रदीप देशवाल ने दावा करते हुए कहा है कि उनके पास एक पैन ड्राइव है जिसमें वीसी से जुड़े आपत्तिजनक वीडियो है. हालांकि, इन वीडियो के बारे में उन्होंने स्पष्ट जानकारी नहीं दी लेकिन इतना कहा कि इन वीडियो की फोरेंसिक जांच कराई जाएगी. जिसके बाद, इन वीडियो को प्रोजेक्टर के माध्यम से पूरे हरियाणा में सार्वजनिक किया जाएगा.

RSS को खुश करने पर फोकस

इनसो राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि एमडीयू यूनिवर्सिटी में कक्षाएं नहीं शाखाएं लगती है. एमडीयू का वीसी RSS को खुश करने के लिए स्टूडेंट्स को भीड़ के तौर पर इस्तेमाल करता है. यूनिवर्सिटी के संसाधनों और स्टूडेंट्स के पैसों को राजनीतिक लोगों को खुश करने पर लुटाया जा रहा है. यहां तक कि वीसी के साले भी यूनिवर्सिटी के कार्यक्रमों में बतौर चीफ गेस्ट शिरकत करते हैं.

सुसाइड मामले में नहीं हुई कार्रवाई

प्रदीप देशवाल ने कहा कि एमडीयू यूनिवर्सिटी में माली की नौकरी करने वाले सचिन ने सुसाइड किया था. उसने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा था जिसमें उसने आरोप लगाए थे कि वीसी के कैंप आफिस के कर्मचारियों ने उससे नौकरी के नाम पर 50 हजार रुपए लिए थे. उन्हें नौकरी से हटा दिया गया और न ही उसे सैलरी दी गई. इस मामले में FIR दर्ज कराई गई थी लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

सरकार निकालें गलतफहमी: इनसो राष्ट्रीय अध्यक्ष

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने गठबंधन सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि वे यूनिवर्सिटी को किसी भी कीमत पर बर्बाद नहीं होने देंगे. यूनिवर्सिटी को RSS का अड्डा नहीं बनने दिया जाएगा. उन्होंने सीएम खट्टर पर आरोप लगाते हुए कहा कि पता नहीं ऐसी क्या मजबूरी है कि VC को ओब्लाइज करने के लिए सरकार यूनिवर्सिटी को बर्बाद करने पर तुली हुई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!