अब हरियाणा में तैयार होंगे सेना के टैंकों के लिए अस्थाई प्लेटफॉर्म, रूस पर से निर्भरता होगी खत्म

फरीदाबाद | सेना के हाईटेक उपकरण बनाने की दिशा में दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहें भारत के हाथ एक और बड़ी सफलता लगी है. औद्योगिक नगरी फरीदाबाद के आकाश पालिटेक उद्योग ने सीमा पर युद्धक टैंक को आसानी से पहुंचाने के लिए सैंपल के तौर पर एक अस्थाई प्लेटफॉर्म तैयार किया है. इस प्लेटफॉर्म को दशहरा मैदान में सेना के इंजिनियरों के सामने ट्रायल के लिए रखा गया था. यह प्लेटफॉर्म सेना के मानकों पर खरा उतरा हैं और सेना इंजिनियरों ने इसे हरी झंडी दिखाते हुए आकाश पालिटेक उद्योग को 17 और प्लेटफॉर्म तैयार करने के ऑर्डर दिए हैं.

Temporary Platform Army Tanks

बता दें कि अभी तक इस तरह के प्लेटफॉर्म के लिए भारत रूस पर निर्भर रहता था. ऐसे में देश में ही इस तरह के प्लेटफॉर्म तैयार होने से रूस पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा. आकाश पालिटेक उद्योग के चेयरमैन श्याम सुंदर कपूर ने बताया कि इस अस्थायी प्लेटफार्म का नाम मैट ग्राउंड सरफेसिंग CL-70 टन है.

इसका वजन साढ़े आठ टन हैं और इसकी लंबाई 50 मीटर है. प्लेटफार्म को एक ट्रक पर लोड किया जाता है. जरूरत पड़ने पर ट्रक से इसे जमीन पर उतारा जाता है. उन्होंने बताया कि यह प्लेटफार्म 70 टन क्षमता वाले युद्धक टैंक का वजन झेल सकता है.

दलदल में होगा कारगर साबित

सेना इंजिनियर विक्रमजीत सिंह ने बताया कि ये प्लेटफॉर्म दलदल वाली जगह पर बेहद कारगर साबित होगा. ऐसा स्थान जहां युद्धक टैंक को जाने में परेशानी होती है वहां इस प्लेटफॉर्म को डालकर उपर से आसानी से टैंक गुजर सकेंगे.

उन्होंने बताया कि राजस्थान में भारत- पाक सीमा पर ऐसी दलदल वाली बहुत सी जगह है जहां से टैंक निकालना बड़ा मुश्किल हो जाता है. पहले रूस से ऐसे प्लेटफॉर्म आने में लंबा समय लगता था लेकिन अब देश में ही तैयार होने से इस तरह के प्लेटफॉर्म फटाफट उपलब्ध हो जाएंगे.

Make In India को मजबूती

श्याम सुंदर कपूर ने बताया कि इस तरह के स्वदेशी प्लेटफॉर्म तैयार करने से पीएम नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया विजन को मजबूती मिलेगी. इस प्लेटफार्म को तैयार करने में सारा स्वदेशी सामान इस्तेमाल किया गया है और इसकी क्वालिटी भी विदेशी प्लेटफॉर्म से कही अधिक बेहतर है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!