आंगनबाड़ी बच्चों को बहुत जल्द मिलेगी प्ले स्कूलों की सौगात, जानें क्या होगा फायदा

सिरसा । हरियाणा में छोटे बच्चों को खेल-खेल में शिक्षा ग्रहण करवाने की दिशा में मनोहर सरकार तेजी से अपने कदम आगे बढ़ा रही हैं. इसके लिए प्रदेश में अब निजी प्ले स्कूलों की तर्ज पर आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को शिक्षा दी जाएगी. प्ले स्कूलों में अपग्रेड इन आंगनबाड़ी केंद्रों पर खेल व पढ़ाई की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी ताकि बच्चे खेल-खेल में पढ़ाई भी कर सकें.

aanganwadi

बच्चों को दिया जा रहा है पौष्टिक आहार

सिरसा जिलें के 1377 आंगनबाड़ी केंद्रों में करीब 94929 बच्चे हैं. विभाग द्वारा बच्चों की सेहत पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है और इसके लिए 6 साल तक के बच्चों को आहार में पौष्टिक भोजन दिया जा रहा है. अब इन केंद्रों में बच्चों को प्रथम स्कूली शिक्षा से पूरी तरह जोड़ा जा रहा है ताकि उन्हें खेल के माध्यम से पढ़ाई करवाई जा सकें. इसके लिए आंगनबाड़ी वर्कर्स को स्पेशल प्रशिक्षण दिया जाएगा.

इसी के साथ प्ले स्कूलों की तर्ज पर इन केंद्रों पर सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी, जिसमें खेल व शिक्षा गतिविधियों से जुड़ी सुविधाएं शामिल होगी. वाल- पेंटिंग्स और खेल-खिलौनों के साथ-साथ अन्य गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा ताकि बच्चे को बचपन से ही सर्वांगीण विकास प्रदान हो.

जिला परियोजना अधिकारी के अनुसार

डॉ. दर्शना सिंह, जिला परियोजना अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, सिरसा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के 198 आंगनबाड़ी केंद्रों को प्ले स्कूलों में तब्दील किया जाएगा. 83 आंगनबाड़ी केंद्रों का वेरिफिकेशन का काम पूरा हो चुका है और प्ले स्कूलों में जो कमियां पाई गई है, उनको विभाग द्वारा जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा.

उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी से हालात सामान्य होते ही इन प्ले स्कूलों में पढ़ाई शुरू की जाएगी. महिला एवं बाल विकास विभाग और शिक्षा विभाग के संयुक्त प्रयास से आंगनबाड़ी वर्कर्स और सुपरवाइजरों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!