मुरथल ढाबे पर दिल्ली के परिवार को गन प्वाइंट पर लूटा, विरोध करने पर मारी गोली

सोनीपत । सोनीपत जिले के राई में जीटी रोड पर मुरथल स्थित रॉयल ढाबे पर खाना खाने रुके दिल्ली के परिवार को बंदूक दिखाकर तीन बदमाशों ने सोने के आभूषण लूटे. जब खाना खाने आए एक व्यक्ति ने इस लूटपाट का विरोध किया तो बदमाशों ने उनके कमर के पास गोली मार दी और पैदल ही ढाबे से फरार हो गई. घायल को तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने हत्या के प्रयास में लूटपाट का मुकदमा दर्ज किया. पुलिस ढाबे के बाहर की सीसीटीवी फुटेज लेकर बदमाशों का पता लगाने का प्रयास कर रही है.

MURTHAL DHABA 2

व्यक्ति द्वारा किया गया विरोध बदमाशों ने उन्हें कमर पर मारी गोली 

बता दें कि करनाल जिले के गांव डेरा धनोली निवासी इंद्रजीत सिंह ने पुलिस को बताया कि वे पंजाब के पटियाला से एक बारात में शामिल होकर उत्तर प्रदेश के रामपुर जा रहे थे. जब रात को वह खाना खाने के लिए मुरथल स्थित रॉयल ढाबे पर रुके. जब वह खाना खाकर ढाबे से बाहर निकले तो तीन युवक दिल्ली के तिलक नगर के रहने वाले राजपाल और उनके परिवार के सदस्यों को कार से बाहर निकाल कर उन पर बंदूक ताने हुए थे. जब उन्होंने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने उन्हें मारने की धमकी दी. जब भी वापस अंदर जाने लगे,  तो पीछे से एक बदमाश ने उन्हें कमर के पास गोली मार दी. फिर वहां से फरार हो गए.

मौके पर पहुंची पुलिस लिया हालात का जायजा 

गोली की आवाज सुनते ही मौके पर बहुत संख्या में लोग इकट्ठा हुए और घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. बता दे कि राजपाल दिल्ली के तिलक नगर के रहने वाले हैं. अपनी बहन, भतीजे व एक अन्य के साथ रॉयल ढाबे पर खाना खाने के लिए गए थे. जब वह गाड़ी लेकर पार्किंग में पहुंचे,  वहां तीन युवक आए और पिस्टल दिखाकर कीमती सम्मान देने को कहा.

उन्होंने 2 सोने की चैन, चार अंगूठी,व कड़ा निकाल कर उन्हें दे दिया. इसी बीच वहां पहुंचे इंद्रजीत ने इस बात का विरोध किया तो बदमाशों ने उसे गोली मार दी. घटना के बाद एसपी जशनदीप सिंह रंधावा मुरथल थाना में पहुंचे. उन्होंने मामले में जांच की जिम्मेदारी मुरथल थाना के साथ सीआईए को भी सौंपी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!