हरियाणा: एक महिला की हिम्मत से इस गांव से दूर है कोरोना, आज तक नहीं मिला कोरोना केस

सोनीपत | कोरोना की दूसरी लहर ग्रामीण क्षेत्रों में अपने पांव ज्यादा पसार रही है. वहीं हरियाणा का मौजमनगर एक ऐसा गांव है जहां एक महिला की जागरूकता ने कोरोना महामारी को गांव में घुसने तक नहीं दिया. सोनीपत के इस गांव की महिला ने पूर्व सरपंच के साथ-साथ आंगनबाड़ी वर्कर की जिम्मेदारी निभाते हुए गांव के लोगों को कोरोना महामारी से बचाव हेतु जागरुक किया. उसकी पहल का ग्रामीणों पर इतना अधिक असर हुआ कि सभी लोग मास्क पहने हुए नजर आते हैं और बेवजह घर से बाहर नहीं निकलते है.

maujamnagar corona free

महिला सुनीता ने घर-घर जाकर जांच की और किसी घर में खांसी,जुखाम व बुखार के मरीज मिले तो तुरंत स्वास्थ्य विभाग को सूचित कर उपचार शुरू करवाया. ग्रामीण उनके प्रयासों को देखकर खुद इतने जागरूक हो गए कि कोरोना संक्रमण की शुरुआत से लेकर अभी तक यहां एक भी केस नहीं आने दिया. ग्रामीणों की जागरूकता देखकर प्रशासनिक अधिकारियों ने भी माना कि इस तरह सभी सहयोग करें तो इस महामारी पर काबू पाने में कामयाबी जल्दी मिल सकेगी.

खरखौदा क्षेत्र के मौजमनगर गांव की महिला सुनीता आंगनबाड़ी वर्कर के साथ गांव की सरपंच भी रह चुकी है. सरपंची का कार्यकाल समाप्त होने के बावजूद भी वह अपने कर्तव्य से पीछे नहीं हटी और कोरोनाकाल के दौरान आंगनबाड़ी वर्कर की भूमिका निभाते हुए घर-घर जाकर लोगों को महामारी के प्रति जागरूक करती रही.

साथ हुक्का पीना व ताश खेलना किया बंद

गांव के लोग जहां पहले साथ बैठकर हुक्का पीते थे व ताश खेलते थे लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ग्रामीणों ने जागरूकता दिखाते हुए हुक्का पीना व ताश खेलना बंद किया. गांव के नंबरदार ने बताया कि लोग अगर खुद जागरूक हों जाएं तो कोरोना महामारी से बचाव किया जा सकता है.

वहीं महिला सरपंच सुनीता ने कहा कि पूर्व सरपंच होने के नाते इस महामारी के दौर में उनकी जिम्मेदारी बनती थी कि लोगों को कोरोना से बचाव हेतु जागरुक किया जाएं. वहीं आंगनबाड़ी वर्कर होने के नाते घर-घर जाकर जांच की जाएं और कोई संदिग्ध लक्षण नजर आते हैं तो वहां उपचार कराया जाएं.

मौजमनगर गांव के लोगों ने जागरूकता दिखाते हुए साथ बैठकर हुक्का व ताश खेलना बंद किया. लोगों ने मास्क पहनने पर जोर दिया व बेवजह घर से बाहर नहीं निकले. लोगों की समझ बूझ से ही आज गांव में कोरोना का एक भी केस नहीं है, इसके लिए वो प्रशंसा के पात्र हैं.- श्यामलाल पूनिया, डीसी, सोनीपत

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!