हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कांग्रेसी सांसद का उड़ाया मजाक, सरकारी डूम कहकर लिए चटकारे

सोनीपत | हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी आज सोनीपत के गोहाना पहुंचे, जहां उन्होंने हरियाणा दिवस और भगवान विश्वकर्मा जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस कार्यक्रम में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली के साथ- साथ पार्टी के कई अन्य विधायकों की भी उपस्थिति रही.

Nayab Singh Saini

संकल्प- पत्र पूरा करने का आया समय: सैनी

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज गोहाना में सोनीपत और जींद जिले से नवनिर्वाचित विधायकों को सम्मान-  समारोह आयोजित किया गया है. चुनाव के वक्त हमारी पार्टी ने जो घोषणापत्र जारी किया था, अब उसको पूरा करने का समय आ चुका है. उन्होंने कहा कि मैंने वादा किया था कि मुख्यमंत्री की शपथ लेने से पहले 25 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी का ज्वाइनिंग लेटर देंगे और हमने अपने वादे को पूरा कर दिखाया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में कांग्रेसी विधायक की बढ़ी BJP से नजदीकियां, CM सैनी से की मुलाक़ात; विज- खट्टर के छुए पैर

CM ने कांग्रेस पर साधा निशाना

सीएम नायब सैनी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी का मुखिया 2 लाख सरकारी नौकरी देने की बात कह रहा था. कई विधायक कह रहे थे कि हमारे हिस्से में इतनी नौकरियां आएगी. वहीं, इनका बड़ा नेता जयराम रमेश भर्ती परिणाम पर रोक लगवाने के लिए चुनाव आयोग के पास पहुंच गए थे. एक तरफ कांग्रेस पार्टी खुद को युवा हितैषी होने का दावा करती है, जबकि दूसरी तरफ नौकरी पर रोक लगवाकर युवाओं के विरोधी बनकर खड़े होते हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इस घर में 8 दिन में लगी 22 बार आग, अजीबोगरीब घटनाओं से सहमे लोग; दहशत के साए में रात भर पहरा दे रहे ग्रामीण

रणदीप सुरजेवाला के लिए चटकारे

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कांग्रेस पार्टी के राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला के चटकारे लेते हुए कहा कि कोई छींक भी मार दे, तो वह चंडीगढ़ पहुंच जाता है. उसके पास कोई काम नहीं है. सैनी ने सुरजेवाला को सरकारी डूम कहकर चटकारे लिए. इस दौरान मंच और पंडाल में मौजूद लोग ठहाके लगाकर हंसने लगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit