चौटाला परिवार के करीबी पाकिस्तानी सांसद ने हरियाणा में मनाया दिवाली का त्यौहार, पूर्व सीएम ने बताया खून का रिश्ता

सिरसा | देशभर में दिवाली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर पाकिस्तान के सांसद अब्दुल रहमान खान कंजू हरियाणा के सिरसा में पहुंचे. पूर्व डिप्टी पीएम देवीलाल के परिवार ने दिवाली के मौके पर उन्हें फ़ोन पर न्योता दिया था. इस दौरान गांव चौटाला में रखी जनसभा में मंच से पाक संसद ने भाषण भी दिया. इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला, पूर्व विधायक अभय सिंह चौटाला, विधायक आदित्य चौटाला, विधायक अर्जुन चौटाला, करण और पवन बेनीवाल मौजूद रहे.

यह भी पढ़े -  नेता विपक्ष का नाम चुनने में अभी भी असमंजस की स्थिति में हरियाणा कांग्रेस, दौड़ में शामिल यह नाम

OP Chautala And Abdul Rehman Khan Kunj

पाक सांसद ने दी दिवाली की मुबारकबाद

पाकिस्तान में 3 बार के सांसद रहे अब्दुल रहमान खान कंजू के पिता नवाज शरीफ सरकार में विदेश मंत्री भी रह चुके हैं. इस मौके पर उन्होंने चौटाला गांव के लोगों को दिवाली की बधाई देते हुए कहा कि यहाँ आकर वह अच्छा महसूस कर रहे हैं. उन्होंने अर्जुन चौटाला को भी मुबारकबाद दी. उन्होंने कहा कि हर खुशी और गम के मौके पर चौटाला परिवार हमेशा उनके साथ खड़ा रहता है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में कांग्रेसी विधायक की बढ़ी BJP से नजदीकियां, CM सैनी से की मुलाक़ात; विज- खट्टर के छुए पैर

भारत- पाक के बीच है खून का रिश्ता- ओपी चौटाला

इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला ने कहा कि पाक संसद हमारे निमंत्रण पर विकट परिस्थितियों में भी दिवाली जैसे त्योहार पर हमारे बीच आए हैं. दिवाली जैसे पवित्र त्यौहार पर हम आपसी मतभेद भुला कर एक साथ बैठकर भोजन करते हैं. भारत और पाकिस्तान के लोगों के बीच खून का रिश्ता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit