हरियाणा में अब बिजली बिलों की 2 फीसदी राशि जाएगी सरकार के खाते, इस वजह से लिया फैसला

सोनीपत | हरियाणा प्रदेश में बिजली निगम ने अब नया प्लान तैयार किया है. इसके तहत, अब प्रदेश में बिजली निगम की तरफ से बिजली बिलों के कुल बिल पर दो प्रतिशत चार्ज की राशि सीधी सरकार के खाते में जाएगी. जिसके बाद, उक्त राशि को खर्च गांव के विकास के लिए किया जाएगा. इस संबंध में बिजली निगम की तरफ से बिजली मीटरों की निशानदेही विभाग की तरफ से शुरू कर दी है. निशानदेही पूरी होने पर लिया जाने वाला चार्ज उक्त पंचायत के विकास कार्य के लिए खर्च किया जाएगा.

Bijli Bill

जारी किए ये निर्देश

बिजली निगम ने बिजली के मीटरों की रीडिंग लेने वाले मीटर रीडर को ही पंचायतों की निशानदेही करने के निर्देश जारी किए है. कई गांवों में दो- दो पंचायतें है. ऐसे में मीटर रीडर को रिपोर्ट में दर्ज करना होगा कि गांव की कौन सी गली में लगे कौन सा मीटर नम्बर किस पंचायत क्षेत्र में आता है. इस रिपोर्ट को मीटर रीडर बिजली निगम कार्यालय में दर्ज करवाएंगा. पंचायतों की निशानदेही प्रक्रिया में किसी प्रकार की कोई खामी न रह जाए इसके लिए, पंचायत से संबंधित विभाग की भी सहायता ली जा सकती है.

बिजली विभाग कर रहा है टैक्स वसूलने की तैयारी

बता दें कि बिजली निगम अपने बिलो में करीब 2 प्रतिशत पंचायत टैक्स के नाम से वसूल रहा है. सरकार ने यह पैसा गांव के ही विकास पर लगाने का फैसला किया है, जिसके लिए पंचायतों की निशानदेही करने के निर्देश जारी किए गए है. निशानदेही की प्रक्रिया पूरी होने की बाद इसकी रिपोर्ट बिजली निगम मुख्यालय भेजेगा. जिसके बाद, पैसा सीधे सरकार को भेज दिया जाएगा।

अधिकारियों ने कही ये बात

संदीप जैन (एसई, सोनीपत बिजली निगम) प्रदेश सरकार की तरफ से मिले निर्देशों के अनुसार दो प्रतिशत का चार्ज लिया जा रहा है. उक्त राशि सरकार के खाते में जा रही है जो राशि जिस पंचायत से ली जा रही है. उसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को भेजनी है. जिसके बाद, राशि पंचायत के विकास कार्यों के लिए खर्च होगी मीटरों की निशानदेही शुरू कर रखी है. जल्द उसे पूरा कर लिया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!