दूधिया रोशनी से जगमग होगी सोनीपत जिले की रातें, इन 40 गांवों की फिरनियों पर लगेगी LED लाइट्स

सोनीपत | हरियाणा की BJP- JJP गठबंधन सरकार गांवों के सर्वांगीण विकास की ओर तेजी से आगे बढ़ रही है. इसी कड़ी में अब गांवों के बाहरी क्षेत्र यानि फिरनियों पर LED लाइटें लगाई जा रही है ताकि किसी तरह के हादसों और चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में सफलता हासिल हो सके. इसी दिशा में जिला परिषद द्वारा सोनीपत जिले के 40 गांवों की फिरनियों को एलईडी लाइट की दूधिया रोशनी से जगमग किया जाएगा.

street light

प्रत्येक ब्लॉक से 5 गांवों का चयन

जिला परिषद द्वारा प्रथम चरण में सोनीपत जिले के 40 गांवों को एलईडी लाइटों की सौगात दी गई है. प्रत्येक ब्लॉक से 5 गांवों का चयन किया गया है, जहां फिरनियों को दूधिया रोशनी से जगमग किया जाएगा. इस योजना के तहत, चयनित 40 गांवों में 4.92 करोड़ रुपए की लागत से करीब दो हजार एलईडी लाइटें लगाई जाएगी. LED लाइट की क्षमता 90 वॉट की होगी.

इन गांवों में लगेगी LED लाइटें

गन्नौर ब्लॉक में गांव बड़ी, खेड़ी गुर्जर, बेगा, दातौली, पांची जाटान, गोहाना में खानपुर कलां, गढ़ी उजाले खां, जौली सहित पांच गांवों की फिरनी, गांव कथूरा, आहुलाना, मदीना, भावड़ कलीरमन व धनाना, खरखौदा ब्लॉक में सिसाना, रोहणा, सिलाना, थाना कलां व गोरड़, मुडलाना ब्लॉक में मुडलाना, बरोदा मोर, जागसी, बिचपड़ी व बुटाना गांव में एलईडी लाइटें लगेगी.

इसके अलावा, मुरथल ब्लॉक में मुरथल, मलिकपुर, कुमासपुर, दिपालपुर, खेवड़ा, राई ब्लाकॅ में जाखौली, बढ़मलिक, नांगल कलां, नाहरी, अकबरपुर बारोटा तथा सोनीपत ब्लॉक में गांव मोहाना, बैंयापुर, हरसाना कलां, बड़वासनी और ककरोई की फिरनी एलईडी लाइटों की दूधिया रोशनी से जगमग करेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!