कुंडली बॉर्डर: आंदोलन से वापिस जाने की एक निहंग जत्थे ने तैयारियां की शुरू, देखे तस्वीरे

सोनीपत | मोदी सरकार ने तीन कृषि कानूनों को वापस ले लिया था, लेकिन अभी तक अन्य सभी मांगों को लेकर किसानों का आंदोलन दिल्ली की सीमाओं पर जारी है. इसी बीच सोनीपत कुंडली बॉर्डर पर टीडीआई मॉल के सामने धरना दे रहे निहंग जत्थेबंदी ने वापस जाने की तैयारी शुरू कर दी है.

kisan nihang prepare to return

 

आंदोलन से वापिसी कर रहे है निहंग जित्थेबंदी

निहंगो ने बताया कि वे आज देर रात को अपने डेरे गुरदासपुर लौट जाएंगे. उन्होंने अपने टेंट को समेट लिया है. एक टेंट का सामान तो ट्रक में रखा जा चुका है और दूसरे ट्रक में घोड़े ले जाए जा रहे हैं.

वही निहंग जत्थे में शामिल हरविंदर सिंह का कहना है कि अब घर वापस जाने की तैयारियां शुरू हो चुकी है. क्योंकि हमें आदेश है कि सरकार ने तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने की बात मान ली है, जो छोटी मोटी मांगे बची है उन्हें भी संयुक्त किसान मोर्चा देख लेगा. इसलिए हम जाने की तैयारियां कर रहे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!