खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021: मार्च के अंत तक करवाया जा सकता है खेलों का आयोजन, कार्यकारी समिति की बैठक में हुआ फैसला

चंडीगढ़ । हरियाणा में कोरोना के मामलों में कमी होता देख सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. हरियाणा सरकार ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि हरियाणा में खेलो इंडिया यूथ गेम्स -2021 का आयोजन मार्च माह के अंत तक करवाया जा सकता है. इसके लिए सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं. इसका निर्णय मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल की अध्यक्षता में हुई खेलों इंडिया यूथ गेम्स -2021 की कार्यकारी समिति की तीसरी बैठक में लिया गया.

khelo india

इस दौरान संजीव कौशल ने निर्देश दिये हैं कि खेल स्टेडियम में सभी प्रकार की सुविधाएं निश्चित समयावधि में सुनिश्चित की जाएं. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इन खेलों के आयोजन से संबंधित यदि कहीं आधारभूत संरचना के निर्माण में कोई कमी है तो उसे तुरंत दुरुस्त किया जाए.

संजीव कौशल ने निर्देश दिए कि खेल स्टेडियम में निर्धारित समयावधि में सभी प्रकार की सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि यदि इन खेलों के आयोजन से संबंधित बुनियादी ढांचे के निर्माण में कोई कमी है तो उसे तत्काल ठीक किया जाए. सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय से इन खेलों का सफल आयोजन करें. उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए खेलो इंडिया गेम्स का शुभारंभ समारोह आयोजित किया जाए.

उन्होंने कहा कि चूंकि कोरोना संक्रमण में कमी आई हो गई है और स्थिति सामान्य हो रही है, इसे देखते हुए और अप्रैल के महीने में छात्रों की परीक्षाओं को देखते हुए खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन करना उचित होगा. बैठक में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं वित्तीय आयुक्त पीके दास ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि खेल स्टेडियम को खेलों के अनुरूप तैयार किया जाए ताकि खिलाड़ियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो.

बैठक में खेल एवं युवा मामले विभाग के निदेशक पंकज नैन ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से खेलों के आयोजन की तैयारियों पर प्रस्तुति भी दी. बैठक में बताया गया कि ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021’ के चौथे संस्करण का शुभारंभ एक भव्य आयोजन होगा.खेलों के आयोजन हेतु बहुउद्देशीय हाल, मैदान, ट्रैक आदि के जीर्णोद्धार एवं जीर्णोद्धार का कार्य पूर्ण कर लिया गया है. खिलाड़ियों के रहने और खाने की समुचित व्यवस्था की जा रही है.

उल्लेखनीय है कि हरियाणा सरकार और भारतीय खेल प्राधिकरण (साई), केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स’ में 25 खेल आयोजन होंगे, जिसमें गतका, कलारीपयट्टू जैसे पांच पारंपरिक खेलों का आयोजन किया जाएगा. थांग का आयोजन किया जाएगा.-ता, मलखंब और योग पांच स्थानों पंचकूला, अंबाला, शाहबाद, चंडीगढ़ और दिल्ली में आयोजित किए जाएंगे। इन खेलों में 18 वर्ष की आयु तक देश के 8500 खिलाड़ियों के भाग लेने की संभावना है. इसके अलावा स्पोर्ट्स एक्सपो का भी आयोजन किया जाएगा.

बैठक में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री पीके दास एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त टीवीएसएन प्रसाद उपस्थित थे. इसके अलावा खेल एवं युवा मामले विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री महावीर सिंह, लोक निर्माण (भवन एवं सड़क) विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी, निदेशक खेल एवं युवा मामले श्री पंकज नैन, संघ खेल और युवा मामलों के विभाग. और भारतीय खेल प्राधिकरण के प्रतिनिधि भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक में शामिल हुए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!