हरियाणा के इन जिलों में झमाझम बारिश की संभावना, इन जिलों को लेकर अलर्ट जारी

चंडीगढ़ | हरियाणा के कुछ जिलों में मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि करनाल, कैथल, पंचकूला, कुरूक्षेत्र, यमुनानगर, अंबाला, हिसार, फतेहाबाद, पानीपत, सोनीपत, रेवाड़ी में अगले 2 से 3 घंटे के अंदर बारिश की संभावना है. इस दौरान तेज हवाएं भी चलेंगी.

Barish Weather Monsoon

मौसम का ताजा पूर्वानुमान

हरियाणा राज्य में मौसम आमतौर पर 4 अप्रैल तक परिवर्तनशील रहने की संभावना है. पश्चिमिविक्षोभ के आंशिक प्रभाव से राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में 31 मार्च तथा 3 अप्रैल को राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में बादलवाई रहने की आशंका है तथा उत्तर, पश्चिम व दक्षिणी क्षेत्रों में हवाओं व गरज- चमक के साथ कहीं- कहीं बूंदाबांदी या हल्की बारिश की भी उम्मीद है. इसके प्रभाव से दिन के तापमान में गिरावट तथा रात्रि तापमान में हल्की बढ़ोतरी होगी. इसके बाद, 4 अप्रैल से राज्य में मौसम खुश्क रहेगा.

मौसम में बदलाव के कारण अब तापमान में भी गिरावट देखने को मिल रही है. जहां तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के ऊपर दर्ज किया जा रहा था. वहीं, अब तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के नीचे रोजाना दर्ज किया जा रहा है. तापमान में उतार चढ़ाव से गर्मी का भी एहसास ना के बराबर हो रहा है. मौसम भी सुहाना बना हुआ है. किसानों के लिए चिंता का विषय है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!