Weather Update: 6 मई तक चल सकती हैं धूल भरी हवाएं, किसान इन बातो का रखे ध्यान

हिसार । हरियाणा में पिछले 5 दिनों से हल्की गति से उत्तर पश्चिमी हवाएं चल रही है. जिसकी वजह से दिन व रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. बुधवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21.5 डिग्री सेल्सियस रहा. चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय मौसम (Weather) विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ मदनलाल खीचड़ ने बताया कि अगले 1 सप्ताह तक लगातार दो पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राजस्थान के ऊपर एक साइक्लोनिक सरकुलेशन बनने की संभावना है.

aandhi

मौसम बना रहेगा परिवर्तनशील

जिसकी वजह से 6 मई तक मौसम परिवर्तनशील बना रहेगा. बीच-बीच में मध्यम से तेज गति से धूल भरी हवाएं व आंशिक बादल छाने की संभावना है. 4 मई से 6 मई के बीच राज्य के ज्यादातर हिस्सों में हवाओं में गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. वही दिन के तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है.

इन बातों का विशेष ध्यान रखें 

  • इस सप्ताह में लगातार मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. जिसको देखते हुए गेहूं की कटाई व कढ़ाई जल्दी से पूरी कर ली जानी चाहिए.
  • गेहूं की कटी हुई फसलों के बंडल अच्छी प्रकार से बांधे जाने चाहिए ताकि तेज हवा चलने से वह उड़ न जाए.
  • वहीं गेहूं के भूसे टुडे को सुरक्षित स्थानों पर रखे या अच्छी प्रकार से ढके जिससे कि तेज हवा चलने पर वह उड न पाए.
  • गेहूं को मंडी में ले जाते वक्त अपने साथ त्रिपाल अवश्य रखें.
  • हल्की बारिश की संभावना को देखते हुए नरमा की बिजाई के लिए तैयार खेत में नमी संचित रखें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!