Haryana Weather Update: अगले 3 घंटों में हरियाणा के कई जिलों में बारिश की संभावना, यहां देखें जिलों की लिस्ट

हिसार | हरियाणा राज्य में बीते रविवार की शाम से ही मॉनसूनी हवाओं के लिए अनुकूल परिस्थिति बनी. जिसके बाद सोमवार सुबह से हरियाणा के अलग-अलग जिलों में समय-समय पर बारिश देखने को मिल रही है. कृषि मौसम विभाग हिसार द्वारा हरियाणा राज्य के मौसम में परिवर्तन की पल-पल की पूर्वानुमान रिपोर्ट जारी की जा रही है ताकि राज्य के लोगों को आगामी मौसम की जानकारी रहे. कुछ ही देर पहले ठीक 3:30 बजे मौसम विभाग हिसार द्वारा प्रदेश के मौसम को लेकर एक अल्प आयु मौसम पूर्वानुमान जारी किया है.

BARISH HARYANA

हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग अध्यक्ष डॉ. मदन खिचड़ द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, अगले 2-3 घंटों में राज्य के कई जिलों में तेज हवाओं और गरज चमक के साथ बूंदाबांदी, कुछ इलाकों में हल्की बारिश की भी संभावना बनी हुई है. मौसम विभाग ने आकाशीय बिजली गिरने की आशंका को लेकर लोगों को सतर्कता बरतने की भी बात कही है.

कृषि मौसम विज्ञान विभाग द्वारा अपनी पूर्वानुमान रिपोर्ट में कुछ जिलों के नाम भी दिए गए हैं. जिसमें यमुनानगर, पंचकूला, अम्बाला, कुरुक्षेत्र,कैथल, करनाल, पानीपत, सोनीपत, जींद, रोहतक, फतेहाबाद, हिसार ,महेंद्रगढ़, रेवाडी, भिवानी, चरखीदादरी, गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल जिला व इनके आसपास के इलाके शामिल हैं.

मौसम विभाग द्वारा इस बात की जानकारी पहले ही साझा कर दी थी कि बंगाल की खाड़ी में एक ओर कम दबाव का क्षेत्र बनने से प्रदेश में शनिवार रात से मानसून की सक्रियता फिर से बढ़ने की संभावना है. वातावरण में बनी परिस्थितियों के कारण राज्य में लगातार नए बारिशनुमा बादलों का निर्माण हो रहा है जिससे आगे आने वाले दिनों में भी राज्य के भीतर जबरदस्त बारिश देखने को मिलेगी.

मानसून की दूसरी बारिश के बाद से हरियाणा के तापमान में जबरदस्त गिरावट दर्ज हुई जिससे राज्य के लोगों को गर्मी से राहत मिली. लेकिन सोमवार से शुरू हुई बारिश के बाद राज्य के अलग-अलग कोनों से जलभराव की खबरें सामने आई जिससे लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ा. वही आकाशीय बिजली गिरने के कारण ग्रामीणों के कई मवेशियों के मौत की खबर भी सामने आई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!