हरियाणा के इन जिलों में 3 घंटों के अंदर होगी बारिश, पढ़ें मौसम विभाग की लेटेस्ट अपडेट

चंडीगढ़ | हरियाणा में अगले तीन घंटों में बारिश की संभावना है. HAU मौसम विभाग की 6 बजे की अपडेट अनुसार, अगले तीन घण्टों के दौरान हरियाणा के हिसार, भिवानी, चरखीदादरी, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, झज्जर जिलों व आसपास के क्षेत्रों में हवायों व गरजचमक के साथ कहीं कहीं हल्की बारिश की संभावना है. हरियाणा का मौसम का मिजाज फिलहाल बदला हुआ है.

weather barish 1

गौरतलब है कि हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभ के कारण शुक्रवार सुबह चार जिलों में बूंदाबांदी हुई. ज्यादातर जिलों में बादल छाए हुए हैं और मौसम विभाग ने आंधी और बूंदाबांदी का येलो अलर्ट जारी किया है. इससे पहले गुरुवार शाम को भी हिसार व नारनौल अंचल में कहीं-कहीं बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई. प्रदेश में 20 मार्च तक मौसम खराब रहेगा. इस दौरान 30 से 40 किमी की रफ्तार से हवा चलेगी. बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश होगी.

आईएमडी ने दी ये सूचना

आईएमडी चंडीगढ़ ने सूचित किया है कि पश्चिमी विक्षोभ और निम्न स्तर की हवाओं के कारण 17 मार्च को हरियाणा के अधिकांश हिस्सों में बारिश की गतिविधि जारी रहेगी. कुछ स्थानों पर 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के साथ गरज के साथ बारिश हुई. सुबह कैथल, जींद, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत व आसपास के इलाकों में बूंदाबांदी हुई.

इन जिलों में येलो अलर्ट

HAU मौसम विभाग ने हरियाणा के 18 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, करनाल, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, नूंह, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, सिरसा, फतेहाबाद, हिसार और चरखी दादरी में 3 दिनों तक बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना व्यक्त की है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!