Haryana Weather: हरियाणा में नौतपा का हुआ अंत, इस दिन तक बारिश की बनी संभावना

चंडीगढ़, Haryana Weather | हरियाणा में 2 जून को नौतपा का आखिरी दिन था और इस दिन भी तापमान सामान्य से कम रहा. इसी के साथ, इस बार का नौतपा बिना गर्मी के समाप्त हो गया. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, रविवार से एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे 7 जून तक बारिश की संभावना बनी रहेगी.

BARISH

रात के तापमान में होगी बढ़ोतरी

बता दें कि पिछले महीने में एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ के कारण हरियाणा में लगातार 11 दिनों तक बादल छाने और बारिश की गतिविधियां जारी रहीं. इससे दिन और रात के तापमान में खासी गिरावट दर्ज की गई. इन 11 दिनों में 9 दिन नौतपे के थे. इस तरह नौतपा इस बार ठंडे बस्ते में चली गई. शुक्रवार सुबह मौसम साफ रहा. हालांकि, दोपहर बाद आंशिक रूप से बादल छाए रहे. मौसम साफ रहने से दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई.

आगे ऐसा रहेगा मौसम

मौसम वैज्ञानिक डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि वर्तमान में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का असर शनिवार तक बना रहेगा. इस दौरान कहीं- कहीं बादल छाए रहेंगे और बूंदाबांदी की भी संभावना रहेगी लेकिन 4 जून से एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. इसे अरब सागर के ऊपर बेहद कम दबाव वाले क्षेत्र से नमी मिलेगी, जिससे यह काफी कारगर साबित होगा. इसके प्रभाव से प्रदेश में चार से सात जून के दौरान तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. इसका असर राज्य के पश्चिमी और दक्षिणी जिलों में ज्यादा रहेगा.

नौपता के दौरान दिन के तापमान की स्थिति

  • मई 25- 35.6- 6.0
  • मई 26- 32.4- 10.0
  • मई 27- 31.5- 11.0
  • मई 28- 36.0- 6.5
  • मई 29- 32.9- 9.6
  • मई 30- 35.2- 7.3
  • मई 31- 27.5- 14.6
  • मई 01- 30.8- 11.3
  • मई 02- 33.1- 9.0

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!