Courses After 12th Arts: 12वीं आर्ट्स करने के बाद कौन सा कोर्स चुने? यहां समझे किसमें है बेहतरीन करियर ऑप्शन

नई दिल्ली, Courses After 12th Arts | जैसा कि आप सभी जानते हैं अभी कुछ ही वक्त पहले सभी राज्यों में बारहवीं कक्षा के नतीजे घोषित किए गए हैं. 12वीं के बाद एक नया अध्याय शुरू होता है. जिसमें विद्यार्थियों को तय करना होता है कि वह किस फील्ड में जाएंगे. छात्र अक्सर ऐसी फिल्ड चुनना पसंद करते हैं जिससे आगे जाकर उन्हें अच्छी जॉब मिल सके. हर कोई ऐसे कोर्स की तलाश करता है. जिसे करके उसे अच्छा पैकेज मिले और वह अपने सपनों को पूरा कर सके.

Exam Jobs

12वीं पास कर के आए विद्यार्थियों के सामने इतनी ऑप्शन होते हैं कि वह तय ही नहीं कर पाते कि उन्हें किस तरफ जाना है. ऐसे में अगर आपने आर्ट्स से 12वीं पास की है तो आज हम आपको कुछ ऐसे कोर्सेज के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिन्हें करके आप अच्छी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं.

Journalism and Mass Communication

12th आर्ट्स से पास करने के बाद विद्यार्थी Journalism and Mass Communication की तरफ जा सकते है. इस क्षेत्र में कैरियर के अच्छे खासे  ऑप्शन है. इस कोर्स को करके आप किसी भी जगह एडिटिंग, रिपोर्टिंग, स्क्रिप्टिंग राइटिंग आदि में काम कर सकते है.

B.A (Bachelor of Arts)

कला संकाय से 12वीं पास करने के बाद ज्यादातर विद्यार्थी B. A को ही चुनते है. यह एक 3 साल का कोर्स होता है. BA Honors में विद्यार्थी अपने मनपसंद विषय को चुन कर पढ़ाई कर सकते हैं. यह एक प्रोफेशनल कोर्स है और बीए करने के बाद आप आगे की पढ़ाई जैसे MA में भी एडमिशन ले सकते हैं. आप अपनी पढ़ाई रेगुलर और कॉरस्पॉडिंग दोनों माध्यमों से कर सकते हैं.

Graphic Designing

आज की बदलती दुनिया में ग्राफिक डिजाइनिंग में भी अच्छा करियर बन सकता है. 12वीं पास करने के बाद विद्यार्थी इस कोर्स को कर सकते हैं. यह एक ऐसा कोर्स होता है जिसमें विद्यार्थियों की भी रूचि बनती है इस फील्ड में एनीमेशन, कार्टून मेकिंग, एनीमेशन मूवी, स्केचिंग, ग्रीटिंग कार्ड, एल्बम कवर इत्यादि बनाये जाते है. आने वाले समय में इस क्षेत्र में काफी स्कोप बन रहा है. अगर आप डिग्री करते हैं तो आपको 3 से 4 सालों का वक्त लग सकता है जबकि इसके लिए आप एक से 2 सालों में डिप्लोमा भी कर सकते हैं.

Fashion Designing

अगर आप नई नई रचनाएं करने में रुचि रखती है तो फैशन डिजाइनिंग का कोर्स आपके लिए एकदम सही है. इसके लिए डिग्री में 3 साल का समय और डिप्लोमा में 6 महिनो से 1 वर्ष का वक़्त लगता है. आप इसमें (Honors) फैशन डिज़ाइनिंग,  फैशन टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा, टेक्सटाइल व क्लोथिंग आदि में से किसी भी ऑप्शन को सिलेक्ट कर सकते हैं.

Event Management

इन दिनों इवेंट मैनेजमेंट भी काफ़ी ट्रेंड में है. हर कोई अपने शादी, एनिवर्सरी, सगाई, बर्थडे इत्यादि कार्यक्रमों को शानदार व यादगार बनाने के लिए इवेंट मैनेजर को बुक करते है. ऐसे में इस क्षेत्र में भी कैरियर बन सकता है. इस कोर्स में आपको सिखाया जाता है कि आप किस प्रकार पूरे प्रोग्राम को मैनेज कर सकते हैं और इसे अच्छा बना सकते हैं. 12वीं करने के बाद या 3 साल का कोर्स होता है, जिसमें आपको इवेंट मैनेज करने के बारे में सिखाया जाता है.

L.L.B (Bachelor of Law)

कई लोग बोलने में काफी अच्छे होते हैं. ऐसे व्यक्ति अपनी बात रखने में बिल्कुल भी नहीं हिचकिचाते. ऐसे में अगर आप भी अपनी बात को पूरे विश्वास के साथ दूसरे के सामने रखते हैं तो आपको वकालत करनी चाहिए. एलएलबी एक अंडरग्रेजुएट डिग्री कोर्स है जो कानून नियमों और विनियमों का एक ग्रुप है. जिसके अंदर कोई भी समाज या देश चलता है. इसे करने में 5 साल का वक्त लगता है.

B.C.A (Bachelor of Computer Application)

आज का दौर कंप्यूटर का दौर है. आज के वक्त में सारे काम कंप्यूटर से ऑनलाइन ही हो जाते हैं. ऐसे में इस फील्ड में भी काफी करियर ऑप्शन है. आज के वक्त में कंप्यूटर की डिमांड बहुत बढ़ रही है ऐसे में अगर आपके पास यह कोर्स है तो आपको अच्छी जॉब मिल सकती है. BCA  एक 3 साल का डिग्री कोर्स है. इसमें आपको Software, Coding आदि के बारे में बताया जाता है.

H.M (Bachelor of Hotel Management)

12वीं करने के बाद होटल मैनेजमेंट को एक बहुत बेहतरीन Course माना जाता है क्योकि इसमें काफी अच्छे जॉब स्कोप है. यह एक डिग्री लेवल कोर्स होता है जिसे करने में आपको 3 साल का वक्त लगता है और यदि आप डिप्लोमा करते हैं तो आपको 2 साल का वक्त लगता है.

I.T.I (Industrial Training Institute)

इस कोर्स को 10वीं और 12वीं दोनों के बाद किया जा सकता है. विद्यार्थियों को यह कोर्स काफी पसंद है क्योंकि इसी करने के बाद उन्हें आसानी से किसी भी सरकारी या प्राइवेट संस्था में नौकरी मिल जाती है. इसमें विद्यार्थी अपनी मनपसंद ट्रेड चुनकर कोर्स कर सकते हैं. ITI में आपको अनेक ट्रेड जैसे इलेक्ट्रीशियन, कंप्यूटर, कारपेंटर, पेंटर, मकैनिक इत्यादि मिलते हैं जिनमें से आप अपनी रुचि अनुसार चुनकर अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!