17 जून को वक्री हो जाएंगे शनि, इन 3 राशि के जातकों को मिलेंगी हर कार्य में सफलता

ज्योतिष | 17 जून को शनिदेव अपनी चाल बदलने जा रहे हैं. इस दिन शनि देव मार्गी से वक्री हो जाएंगे. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब कोई ग्रह उल्टी चाल चलता है तो उसे वक्री चाल कहा जाता है. वहीं, जब कोई ग्रह सीधी चाल चलता है तो उसे मार्गी चाल कहा जाता है. आम तौर पर ग्रह पश्चिम से पूर्व दिशा में बढ़ते हैं जब यही पूर्व से पश्चिम की ओर बढ़ने लगे तो इन्हें वक्री होना कहा जाता है. शनि की वक्री चाल की वजह से कुछ राशि के जातकों का भाग्य उदय होना तय है. शनिदेव को ज्योतिष शास्त्र में विशेष स्थान प्राप्त है.

Shani Dev 1

17 जून से वक्री हो जाएंगे शनिदेव

यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में शनि अशुभ स्थान पर होते हैं तो व्यक्ति को जीवन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसके विपरीत, यदि शनि शुभ स्थिति में होते हैं तो व्यक्ति रंक से राजा बन जाता है. शनिदेव को न्याय फल दाता भी कहा जाता है. वह व्यक्ति को उनके कर्मों के हिसाब से फल देते हैं. आज की इस खबर में हम आपको बताएंगे कि शनि की वक्री चाल से किन राशि के जातकों का भाग्योदय होगा.

शनिदेव करेंगे इन राशि के जातकों का भाग्योदय

मेष राशि: धन संचय करने में सफल होंगे, नए साल की शुरुआत भी आपके लिए काफी अच्छी रही है. मेहनत का आपको पूरा फल मिलेगा, पारिवारिक समस्याओं से मुक्ति मिलेगी. जल्द ही कोई अच्छी खबर मिल सकती है, मौजूदा समय आपके लिए काफी अच्छा रहने वाला है. धन लाभ होने के योग बन रहे हैं, कार्य क्षेत्र में भी आपको सफलता मिलेगी.

मिथुन राशि: इस राशि के जातकों के बिगड़े काम बनेंगे, नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को अच्छी खबर मिल सकती है. सरकारी नौकरी करने वालों के लिए भी समय काफी अच्छा है, अचानक कहीं से धन की प्राप्ति हो सकती है. आर्थिक लाभ के योग बन रहे हैं, वाणी में मधुरता बनाए रखें. यह समय आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं होगा.

धनु राशि: इस राशि के जातक अपनी वाणी में मधुरता रखे, आपको हर कार्य में सफलता मिलेगी. कार्यस्थल पर आपके द्वारा किए गए काम की प्रशंसा होगी. इस दौरान निवेश से भी लाभ होगा.भवन या वाहन सुख की प्राप्ति हो सकती है. बुध का गोचर छात्रों के लिए काफी अच्छा साबित होगा, परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को अच्छे परिणाम मिलेंगे. वैवाहिक जीवन अच्छा रहेगा.

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!