PNB और ICICI बैंक ने दिया अपने ग्राहकों को बड़ा झटका, अब ज्यादा EMI का करना होगा भुगतान

नई दिल्ली | आज की यह खबर सुनकर सरकारी और प्राइवेट बैंकों में खाता रखने वाले करोड़ों ग्राहकों को एक बड़ा झटका लगने वाला है. यदि आपका भी बैंक में खाता है तो आज की यह खबर आपके लिए काफी अहम है. ICICI बैंक और PNB की तरफ से MCLR रेट में इजाफा किया गया है. इन बैंकों में अकाउंट रखने वाले ग्राहकों को अब पहले से ज्यादा एमआई का भुगतान करना होगा. बता दें कि ICICI बैंक में कुछ टेंन्योर के लिए ब्याज दरों में कटौती भी की गई है. वहीं, पंजाब नेशनल बैंक ने सभी टेंन्योर के लिए अपने ब्याज दरों में इजाफा किया है.

Bank Image

ICICI बैंक के ग्राहकों के लिए जरूरी खबर

आईसीआईसीआई बैंक की बात की जाए तो इस बैंक की तरफ से ब्याज दरों में कटौती करने का फैसला लिया गया है. जिस वजह से ग्राहकों को अब पहले से कम EMI का भुगतान करना होगा. बैंक की तरफ से ओवरनाइट ब्याज दर को 8.5 से हटाकर 8.35% कर दिया गया है. इसके अलावा, 3 महीने वाले रेट्स में भी 15 बेसिस प्वाइंट की कटौती कर दी गई है. आईसीआईसीआई बैंक ने 6 महीने और 1 साल की अवधि वाली ब्याज दरों में 5 बेसिक प्वाइंट का इजाफा किया है. इसके बाद, ब्याज दरें बढ़कर 8.85% हो गई है.

पंजाब नेशनल बैंक ने किया MCLR रेट में इजाफा

वहीं, 1 जून से पंजाब नेशनल बैंक ने सभी अवधि की ब्याज दरों में इजाफा किया है. पीएनबी ने एमसीएलआर रेट में 10 बेसिक प्वाइंट का इजाफा किया है. बैंक की नई दरें 1 जून 2023 से लागू भी की जा चुकी है. पीएनबी की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, बैंक ने ओवरनाइट एमसीएलआर रेट में 10 बेसिक प्वाइंट का इजाफा किया है.

जिसके बाद, ब्याज की दर 8% से बढ़कर 8.10% हो गई है. इसके अलावा 1 महीने, 3 महीने और 6 महीने वाली दरों में भी इजाफा किया गया है. 1 महीने की ब्याज दर 8.2%, 3 महीने की 8.3 परसेंट और 6 महीने की 8.5 परसेंट कर दी गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!