Haryana Weather Update: हरियाणा में इस दिन ओलावृष्टि की संभावना, पढ़ें मौसम विभाग की ताज़ा अपडेट

चंडीगढ़, Haryana Weather Update | हरियाणा और पंजाब में गुरुवार से कड़ाके की सर्दी से लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है लेकिन 21 से 25 जनवरी तक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहने वाला है. इससे पूरे उत्तर भारत में शीतलहर के साथ ओलावृष्टि की भी संभावना है जिसमें पंजाब और हरियाणा शामिल हैं. ओलावृष्टि होता है तो ऐसे में फसलों को भी काफी नुकसान हो सकता है. इस वक्त सरसों की फसल वैसे ही नुकसान पर चल रही है.

weather barish 1

हरियाणा में हल्की ओलावृष्टि की भी संभावना

चंडीगढ़ समेत पंजाब और हरियाणा के कई शहरों में इन दिनों दोपहर में गुनगुनी धूप निकल रही है लेकिन रात होते ही कई शहरों का तापमान शून्य से नीचे जा रहा है. बठिंडा, फरीदकोट और हिसार में मंगलवार को न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, 21 से 25 जनवरी तक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहेगा. जिससे पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में बारिश की संभावना है.

इस दौरान 22 से 25 जनवरी तक पंजाब के कई इलाकों में हल्की से तेज बारिश होने की संभावना है. 23 से 24 जनवरी को चंडीगढ़, हरियाणा और पंजाब में हल्की ओलावृष्टि की भी संभावना है. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी.

हिसार रहा सबसे ठंडा

हिसार में कड़ाके की ठंड पड़ी, जहां न्यूनतम तापमान माइनस 1.3 डिग्री सेल्सियस रहा. शीतलहर के कारण सिरसा का न्यूनतम तापमान भी 0.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. करनाल, नारनौल, रोहतक, भिवानी और अंबाला में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. यहां रात का तापमान क्रमश: 2.3, 1.5, 1.8, 2.6 और 5.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

कड़ाके की ठंड की चपेट में रहा अमृतसर

अमृतसर भी मंगलवार को कड़ाके की ठंड की चपेट में रहा. जहां न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि लुधियाना में न्यूनतम तापमान 1.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पटियाला, पठानकोट, गुरदासपुर, मोगा और मोहाली भी कड़ाके की ठंड की चपेट में हैं. जहां न्यूनतम तापमान क्रमश: 2, 2.9, 2.8, 0.8 और 6.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. चंडीगढ़ का न्यूनतम तापमान 5.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!