आज तेज हवाओं और गर्जना के साथ बारिश के बन रहे आसार, सामान्य से 5 डिग्री अधिक रहा तापमान

हिसार । शुक्रवार को मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा, क्योंकि पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान से जम्मू कश्मीर की ओर बढ़ रहा है. शुक्रवार को गरज चमक और तेज हवाओं के साथ वर्षा होने की संभावना है. इसके कारण दिन के टेंपरेचर में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट देखी जा सकती है. पिछले 4 दिनों से पूर्वी हवाओं के चलने की वजह से दिन और रात का टेंपरेचर लगातार बढ़ रहा है.

badal cloud

कुछ इस प्रकार बना रहा तापमान

वीरवार को दिन का टेंपरेचर 32 डिग्री सेल्सियस रहा. यह नॉर्मल टेंपरेचर से 5 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है. साथ ही रात्रि का टेंपरेचर 14 डिग्री सेल्सियस रहा. यह नार्मल टेंपरेचर से 1 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है.

चौधरी चरण सिंह हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ मदन खीचड़ ने जानकारी देते हुए कहा कि पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव पाकिस्तान से जम्मू और कश्मीर की ओर बना हुआ है. इस वजह से शुक्रवार को बिजली चमकने, बादलों के गरजने, तेज हवाओं के चलने के साथ साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. इससे टेंपरेचर में गिरावट देखने को मिलेगी. 14 मार्च तक इसका प्रभाव बना रहेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!