21 जनवरी से हरियाणा में फिर बदलेगा मौसम, जानें दो दिन कहां-कहां हैं बारिश के आसार

हिसार । हरियाणा कृषि मौसम विज्ञान विभाग ने पूर्वानुमान जताते हुए कहा है कि प्रदेश में फिर से बारिश के आसार बन रहे हैं. ऐसे में ठंड का प्रकोप जारी रहेगा. लगातार बादलवाही रहने से सूर्य देवता भी दर्शन नहीं दें रहें हैं जिससे ठंड का अहसास और अधिक हो रहा है.

weather barish

21 जनवरी रात्रि से मौसम में बदलाव

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ मदन खिचड़ ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से हवा में बदलाव उत्तर पश्चिम से दक्षिण पूर्व व पूर्वी हो जाने से प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में 20 जनवरी तक आंशिक बादलवाई रहने की संभावना है. इसके साथ ही एक और पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता 21 जनवरी तक बढ़ने से प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में 21 जनवरी रात्रि व 22 जनवरी को हवा व गरज चमक के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की उम्मीद जताई गई है.

डॉ मदन खिचड़ ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से 11 जनवरी से लगातार बादलवाही की स्थिति बनी हुई है और हल्की गति से चल रही उत्तर पश्चिमी हवाओं से प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इन हवाओं से दिन का तापमान सामान्य से 5-6 डिग्री कम तथा रात्रि तापमान सामान्य के आसपास बना हुआ है . प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में कोल्ड डे की स्थिति बनी हुई है.

सूर्य देवता के दर्शन हुए दुर्लभ

हरियाणा में पिछले कुछ दिनों से हाड कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है और इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले पांच दिनों में लोगों को एक घंटे तक भी सूर्य की धूप सेंकने को नहीं मिली है.

उपर से चल रही शीत लहर ठंड का अहसास और अधिक करा रही हैं. सूर्य की तपिश न मिलने का असर फसलों, इंसानों और जानवरों तीनों पर गलन के रुप में देखने को मिल रहा है. ऐसे में फिर से बन रहे बारिश के आसार आमजन की मुश्किलें बढ़ाने का काम कर सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!