हरियाणा के कई जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी, चक्रवाती तूफान मचाएगा कहर

चंडीगढ़ | गुजरात में सक्रिय चक्रवाती तूफान और उत्तर भारत में मौजूदा पश्चिमी विक्षोभ के कारण हरियाणा के कई जिलों में बारिश का येलो अलर्ट है. चक्रवात का प्रभाव दक्षिण हरियाणा के जिलों में अधिक दिखाई देगा. यहां भारी बारिश के आसार हैं. पश्चिमी विक्षोभ के कारण बाकी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

Barish Weather

दिनभर चलेंगी धूल भरी हवाएं

हरियाणा में अब धूल भरी हवाएं चलती रहेंगी. इस स्थिति के कारण अधिकांश क्षेत्रों में तापमान स्थिर रहेगा. आषाढ़ के मध्य यानी 19 या 20 जून से प्री- मानसून बारिश की गतिविधियां शुरू होने की उम्मीद है. चंडीगढ़ मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी चेतावनी में बताया गया है कि 18 और 19 जून तक पूरे राज्य में कई जगहों पर बारिश की प्रबल संभावना है. नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. इस वजह से मौसम में बदलाव होगा.

18 जून से दिखेगा असर

चक्रवात का असर हरियाणा में 18 जून से दिखाई देगा. फिलहाल, तेज हवा और भारी बारिश ने कच्छ और सौराष्ट्र के तटों को बुरी तरह प्रभावित किया है. तेज हवा के कारण पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए. ऊंची लहरों से स्थिति बेहद भयावह हो गई. कहीं नौ मीटर तक लहरें उठ रही थीं. भारतीय मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने बताया कि चक्रवात के केंद्र का व्यास करीब 50 किलोमीटर है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!