हरियाणा के चाचा-भतीजी ने जर्मनी में गाड़ा झंडा, जीता मेंबर आफ पार्लियामेंट का चुनाव

यमुनानगर । हरियाणा के जिले यमुनानगर के रहने वाले चाचा- भतीजी ने जर्मनी में मेम्बर आफ पार्लियामेंट का चुनाव जीतकर देश का नाम रोशन किया है. यमुनानगर के अल्हार गांव के रहने वाले राहुल अपने गांव से जर्मनी लेबर का काम करने के लिए गए थे. वहीं उनकी भतीजी कृति अपने पिता के साथ जर्मनी में ही रह रही थी. दोनों ने बीते 14 मार्च को हुए चुनाव में जीत हासिल कर यमुनानगर का ही नहीं अपितु पुरे देश का सम्मान बढ़ाया है.

jermney haryanvi win

जर्मनी की हैसल स्टेट की फ्रैंकफर्ट इंटरनेशनल सिटी से राहुल कुमार ने चुनाव जीता है, वहीं उनकी भतीजी कृति ने क्लस्टरबाग से मेंबर आफ पार्लियामेंट का चुनाव जीता है. राहुल और उसके भाई कपिल कंबोज लंबे समय से जर्मनी में रह रहे हैं. राहुल जिस लोकसभा क्षेत्र से चुनाव जीते हैं, उसमें लगभग 25,000 भारतीय मूल के मतदाता हैं,यही भारतीय उनकी जीत के आधार बनें.

राहुल कुमार व उनका परिवार सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं. जब वे गांव में आते हैं तो गरीब बच्चों को गर्म वर्दियां, जुते,बैग आदि दान करके जाते हैं. राहुल के चाचा अश्विनी कुमार ने बताया कि 14 मार्च को हुए चुनावों में उनके भतीजे राहुल व भतीजी कृति ने फ्रैंकफर्ट इंटरनेशनल सिटी से फ्राईवीलर पार्टी से मेंबर आफ पार्लियामेंट का चुनाव लड़ा और नगर काउंसलर बन गए. ये पहली बार हुआ है जब फ्रैंकफर्ट इंटरनेशनल सिटी से कोई भारतीय चुनाव जीता है. इधर गांव में उनकी इस ऐतिहासिक जीत पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!