स्कॉर्पियो कार को पानी की टंकी में किया तब्दील, आनंद महिंद्रा ने ट्वीट कर की सराहना

नई दिल्ली । देश की सबसे अधिक लोकप्रिय कारों में भारत की सुप्रसिद्ध वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा की स्कॉर्पियो कार अव्वल दर्जे पर है. यह कार भारत के कुल वाहन ग्राहकों के बहुत बड़े वर्ग की पिछले कई सालों से पहली पसंद बनी हुई है. हाल ही में एक व्यक्ति ने स्कार्पियो कार के डिजाइन से पानी का टैंक बना दिया है जो इंटरनेट व सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है. व्यक्ति ने स्कॉर्पियो कार को अपने घर की छत पर रख कर उसे पानी का टैंक बना दिया है. यह पानी का टैंक आने जाने वाले लोगों को बहुत ही ज्यादा आकर्षित कर रहा है.

GHAR

घर का ताज स्कॉर्पियो कार
बिहार के भागलपुर जिले के रहने वाले इन्तसार आलम ने अपने घर के लिए एक आकर्षित लगने वाला पानी का टैंक बनाया है. यह टैंक ताज के जैसे उनके घर की छत पर रखा हुआ है. जब इसके बारे में घर के मालिक से पूछा गया तो उन्होंने बताते हुए कहा कि उन्हें इस कार से बहुत प्यार है. इसलिए उन्होंने महिंद्रा स्कार्पियो पानी की टंकी बनाई है.

उन्होंने यह भी बताया है कि यह कार उनकी पहली कार भी है. इस कार को उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत की कमाई से खरीदा था. वह जीवन भर अपनी पहली कार का एहसास अपने साथ रखना चाहते हैं.

पत्नी के साथ घूमते वक्त आया विचार
इन्तसार आलम को इस प्रकार की पानी की टंकी बनाने का विचार तब आया जब वह अपनी पत्नी के साथ आगरा गए हुए थे. वहां उन्हे किसी घर की छत पर इसी प्रकार की पानी की टंकी दिखाई दी. उसी समय इन्तसार आलम को इस विचार से लगाव हो गया और उन्होंने अपने घर की छत पर भी इसी प्रकार की पानी की टंकी बनाने का निर्णय लिया.

पानी की टंकी पर आया इतना खर्च
इस पानी की टंकी को बनाने में करीबन 2.5 लाख रुपए से अधिक खर्चा किया गया है. इस पर आनंद महिंद्रा ने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि “अब यही बात है कि मैं इसे राइट स्टोरी कहता हूं- स्कॉर्पियो राइजिंग टू द रूफ टॉप” और मालिक की सराहना- उन्होंने कहा कि हम इंतसार की अपनी पहली कार के प्रति उनके असीम प्रेम को सलाम करते हैं. इंतसार आलम ने अपनी पहली कार को बेचने की अपेक्षा उसे अपने पास रखना चाहा. यह उनके प्यार की गहराई को ही दर्शाता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!