BSNL ने पूरे साल के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग व 2GB डाटा वाला प्लान किया लॉन्च, कीमत मात्र 365 रुपये

टेक डेस्क । सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ( भारत संचार निगम लिमिटेड) अपने ग्राहकों के लिए एक नया प्रीपेड प्लान लेकर आई है. यह प्रीपेड प्लान 365 रु० का है. इस रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 365 दिनों की है. इसका मतलब अब ग्राहक हर रोज मात्र एक रुपए के खर्च पर अनलिमिटेड कॉलिंग व हाई स्पीड इंटरनेट डाटा का लाभ उठा पाएंगे.

BSNL

365 रु० वाले प्लान की खासियत
बीएसएनल के इस 365 रु० के प्लान के साथ ग्राहकों को एक कोंबो पैक मिलेगा. इसमें हर रोज 250 मिनट की अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी. इसके साथ ही हर रोज 2 GB इंटरनेट डाटा व 100 मुफ्त SMS की सुविधा भी दी जाएगी.

इस कोंबो पैक में मुफ्त में दी जाने वाली सर्विस की वैधता 60 दिनों की होती है. जब ग्राहक के 250 मिनट समाप्त हो जाएंगे तब ग्राहक को वॉइस कॉल करने के लिए बेस्ट टैरिफ प्लान से रिचार्ज करवाना होगा. इस ऑफर में हर रोज मिलने वाला 2 GB इंटरनेट डाटा की समाप्ति पर इंटरनेट स्पीड कम होकर 80 KBps हो जाएगी.

निम्न राज्यों में पहले से है प्लान लागू
BSNL के इस 365 रु० के रिचार्ज प्लान को फिलहाल केरल के लिए लाइव कर दिया गया है. साथ ही असम, आंध्र प्रदेश, झारखंड, बिहार, हरियाणा, गुजरात, कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, कोलकाता, महाराष्ट्र, नॉर्थ ईस्ट, मध्य प्रदेश, उड़ीसा, राजस्थान, छत्तीसगढ़, पंजाब, तमिलनाडु, यूपी और चेन्नई में पहले से ही यह सर्विस उपलब्ध है.

600 दिनों की वैधता वाला प्लान भी लॉन्च

BSNL ने 2399 रु० का एक नया प्रीपेड प्लान भी लॉन्च किया है. यह प्लान केवल और केवल छत्तीसगढ़ सर्कल के लिए लांच किया गया है. इस प्लान में बंडल डाटा नहीं दिया जाएगा. प्लान की वैधता 600 दिनों की होगी. वॉइस कॉलिंग के लिए हर रोज 250 मिनट मुफ्त में दिए जाएंगे. साथ ही हर रोज 100 मुफ्त SMS की सुविधा भी दी जाएगी. इस प्लान में इंटरनेट का लाभ उठाने के लिए डाटा ऐड ऑन पैक से रिचार्ज करवाया जा सकता है |

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!