हरियाणा में 162 पीएचसी का होगा नवीनीकरण, जल्द मिलेगी यह सब सुविधाएं

अंबाला | हरियाणा की स्वास्थ्य सुविधाओं को देश में मॉडल बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है. अंबाला शहर में टीबी संस्थान के शिलान्यास समारोह में पहुंचे गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा को स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में देश का मॉडल राज्य बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है और स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में लगातार कार्य किये जा रहे हैं, जिनमें नागरिक अस्पतालों का निर्माण, प्रदेश को सुविधाएं उपलब्ध कराना शामिल है.

Primary Health Center PHC Hospital

इस अवसर पर मुख्य अतिथि अनिल विज और विधायक असीम गोयल ने राज्य टीबी सेल द्वारा लिखित दो पुस्तकों डॉट डायरेक्टरी और डिफरेंशियल टीबी केयर गाइड लाइन का विमोचन भी किया. विज ने टीबी उन्मूलन के लिए सहयोग मांगते हुए कहा कि टीबी उन्मूलन में निक्षय मित्र के माध्यम से सामाजिक संस्थाएं भी ऐसे मरीजों के लिए काम कर रही हैं. प्रदेश में 162 पीएचसी का नवीनीकरण होगा, पीएचसी को ईसीजी मशीन की सेवाएं, एक्स-रे मशीन, ई-उपचार सुविधा के साथ- साथ अन्य चिकित्सा सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी.

आयुष विश्वविद्यालय स्थापित करने वाला बना पहला राज्य

विज ने कहा कि पीएचसी में ई-उपचार की सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में भी काम किया जा रहा है. हरियाणा पहला राज्य है जहां कुरूक्षेत्र में आयुष विश्वविद्यालय स्थापित किया गया है. साथ ही, राज्य में 500 वेलनेस सेंटर बनाने की मंजूरी दी गई है. उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि जितनी भी पैथोलॉजी से मरीज का इलाज हो सके, चाहे एलोपैथिक हो, होम्योपैथिक हो, आयुर्वेदिक हो, सिद्ध हो, यूनानी हो, सभी के लिए अस्पताल बनाने का काम किया जा रहा है.

51 टीबी मरीजों की मदद का लिया संकल्प

अंबाला में रोटरी क्लब हर महीने ऐसे करीब 700 मरीजों को राशन मुहैया कराने का काम कर रहा है, जो काफी सराहनीय है. इस मौके पर विधायक असीम गोयल ने ऐसे 51 टीबी मरीजों को निक्षय मित्र के माध्यम से मदद करने का संकल्प लिया. इसके लिए विज ने उन्हें धन्यवाद दिया.

स्वास्थ्य सेवाओं का हो रहा विस्तार

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए केवल अम्बाला शहर और छावनी में ही काम नहीं किया जा रहा है, बल्कि पूरे हरियाणा में काम किया जा रहा है. शहर की बात करें तो 100 बेड से 200 बेड का अस्पताल, नन्यौला में पीएचसी का निर्माण, चौड़मस्तपुर में सीएचसी का निर्माण समेत अन्य शामिल हैं. हरियाणा में चिकित्सा सुविधाओं में लगातार सुधार किया जा रहा है.

साथ ही यमुनानगर, शाहाबाद, कुरूक्षेत्र, पानीपत, बहादुरगढ़ में अस्पतालों का निर्माण कार्य किया जा रहा है. गुरुग्राम में मल्टी स्पेशल हॉस्पिटल बनाया जाएगा. विज ने कहा कि वह जमाना चला गया जब जर्जर इमारतें हुआ करती थीं, सिर्फ पंखे और पट्टी की सुविधा थी. अगर हमें अच्छी चिकित्सा व्यवस्था चाहिए तो डॉक्टरों के लिए बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर और अन्य सुविधाएं होनी चाहिए, जिसके लिए हम लगातार काम कर रहे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!