रेल यात्रीगण कृपया ध्यान दें! इस महीने रद्द रहेगी 26 ट्रेनें; यहां देखें पूरी लिस्ट

अंबाला | रेलयात्रियों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. यदि आप भी इस महीने कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो एक बार इस खबर को ध्यान से पढ़ लें अन्यथा बेवजह की परेशानी झेलनी पड़ सकती है. भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने जानकारी साझा की है कि विभिन्न मंडलों में निर्माण कार्यों के चलते लंबी दूरी की ट्रेनें रूट डायवर्ट से संचालित हो रही है. इसके चलते अपने निर्धारित समय से घंटों की देरी से चल रही है. रेलवे द्वारा इस महीने में अलग- अलग तिथियों पर 26 ट्रेनों को रद्द करने की लिस्ट जारी की गई है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली में पटाखों पर बैन से गुस्साए व्यापारी, सरकार पर लगाए बेइंतजामी के आरोप

Train Cancelled

22 ट्रेनों के रूट डायवर्ट

रेलवे ने साहनेवाल के पास निर्माण कार्यों के मद्देनजर ट्रैक ब्लॉक किए जाने का फैसला लिया है. इससे कई ट्रेनों के संचालन पर प्रभाव देखने को मिलेगा. इनमें शान- ए- पंजाब, पठानकोट- नई दिल्ली, चंडीगढ़ एक्सप्रेस सहित कई महत्वपूर्ण ट्रेनें शामिल हैं. वहीं, 22 ट्रेनों को रूट डायवर्ट और 3 को शॉर्ट टर्मिनेट करके संचालित किया जाएगा.

यह भी पढ़े -  CISF Jobs: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में आई फायरमैन कांस्टेबल के पदों पर भर्ती, 12वीं पास करें आवेदन

रद्द ट्रेनों की लिस्ट (अलग- अलग तिथियों पर)

  • अमृतसर- नंगल डैम (14505) को 14 से 26 अगस्त
  • अमृतसर- जयनगर (04652) को 14, 16, 18, 21, 23, 25 अगस्त
  • जयनगर- अमृतसर (04651) को 16, 18, 20, 23, 25, 27 अगस्त
  • अमृतसर- न्यू जलपाईगुड़ी (04654) को 14 व 21 अगस्त
  • न्यू जलपाईगुड़ी- अमृतसर (04653) को 16 व 23 अगस्त
  • चंडीगढ़- अमृतसर (12411) को 24 से 26 अगस्त
  • अमृतसर- चंडीगढ़ (12412) को 24 से 26 अगस्त
  • नंगल डैम- अमृतसर (14506) को 14 से 26 अगस्त
  • अमृतसर- चंडीगढ़ (12242) को 24 से 27 अगस्त
  • चंडीगढ़- अमृतसर (12241) को 23 से 26 अगस्त
  • अमृतसर- नई दिल्ली (12497) 20 से 26 अगस्त
  • नई दिल्ली- अमृतसर (12498) 20 से 26 अगस्त
  • कालका- श्री माता वैष्णो देवी (14503) 23 अगस्त को रद्द रहेगी.
  • श्री माता वैष्णो देवी- कालका (14504) 24 अगस्त को रद्द रहेगी.
  • जालंधर सिटी- अंबाला कैंट ट्रेन नंबर 04690/ 04689, 24 से 26 अगस्त तक रद्द रहेगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!