कार्यवाही: अनिल विज के भाई की शिकायत पर डीआईजी के खिलाफ किया गया मामला दर्ज

अंबाला | हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज के भाई कपिल विज के शिकायत के आधार पर अशोक कुमार उपमहानिरीक्षक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस द्वारा अशोक कुमार के खिलाफ हमला करने, धमकी देने और अश्लील हरकतें के आरोप में मामला दर्ज किया गया है . पुलिस द्वारा जांच शुरू कर दी गई है.

Anil Vij

डीआईजी द्वारा दी गई कपिल विज को धमकी 

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि कपिल विज रविवार को अपने दोस्त के पोते की जन्मदिन पार्टी के चलते अंबाला छावनी गए थे. उनके दोस्तों द्वारा सरहिंद क्लब में पार्टी का आयोजन किया गया था. इस पार्टी में कई पुलिस अधिकारी भी शामिल हुए. जिसमें डीआईजी अशोक कुमार भी शरीक हुए थे. इसी पार्टी में दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस शुरू हो गई. पार्टी में मौजूद लोगों ने किसी तरह मामले को संभाला. पर शाम होते ही कपिल विज ने थाने में शिकायत दर्ज करवा दी. शिकायत कराने के बाद यह पता चला कि जिस व्यक्ति के खिलाफ शिकायत कराई जा रही है वह डीआईजी है. शिकायतकर्ता का कहना है कि डीआईजी ने उनके परिवार को भोजन करने के दौरान गंदी गंदी गालियां दी. वहां से जाते हुए भी धमकी दी.

डीआईजी के खिलाफ 323, 506 और 294 धारा के तहत मुकदमा दर्ज 

इस मामले में अंबाला के एसपी हामिद अख्तर समेत वरिष्ठ पुलिस अधिकारी रात करीब 10:00 बजे अंबाला सदर थाना पहुंचे और डीआईजी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 323, 506 और 294 के तहत मामला दर्ज किया गया. वही अंबाला सदर थाने के एसएचओ विनय कुमार ने बताया कि रविवार को उन्हें इसके बारे में शिकायत मिली थी. इस मामले को लेकर जब डीआईजी से संपर्क किया गया तो उनसे बात नहीं हो पाई.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!