अंबाला में उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर के लिए करना होगा इंतजार, इन वजहो से हुई देरी

अंबाला ।  हरियाणा के अंबाला में अभी उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर की सुविधा के लिए इंतजार करना होगा. बता दे कि पंचकूला में स्मार्ट मीटर का ट्रायल सफल होने के बाद लगाने का काम जारी है. लेकिन कोरोना की वहज से अंबाला के लिए स्मार्ट मीटर में देरी हो रही है. अब यह कार्य कब शुरू किया जाएगा इसके बारे में अभी तक कोई भी गाइडलाइन जारी नहीं की गई है.

SMART METER

स्मार्ट मीटर के लिए उपभोक्ताओं को करना होगा इंतजार

अंबाला में जनवरी में स्मार्ट मीटर लगवाने का काम शुरू होना था, जो अभी तक अटका हुआ है. जो अब न जाने कब शुरू किया जाएगा. अंबाला में बिजली निगम के करीब ढाई लाख उपभोक्ता है. बिजली निगम उपभोक्ताओं से हर महीने बिजली बिल वसूलता है. वही उपभोक्ताओं के घरों में इलेक्ट्रॉनिक्स मीटर भी लगे हुए हैं. वहीं बिजली निगम द्वारा उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर की सुविधा देने की तैयारियों की जा रही है.

बिजली निगम ने प्रथम ट्रायल में पंचकूला में 5000 स्मार्ट मीटर लगाए थे. वहां पर इसके बेहतर परिणाम सामने आए, जिसकी वजह से वहां पर इसका कार्य लगातार किया जा रहा है. अंबाला में भी 50 उपभोक्ताओं के स्मार्ट मीटर लगाने का काम पूरा हो चुका है, बाद में कार्य जनवरी में शुरू होना था. वही कोरोना की वहज से स्मार्ट मीटर लगाने के काम में देरी हो गई. लॉकडाउन लगने की वजह से विभाग का कार्य भी बंद हो गया. जिसकी वजह से अभी तक स्मार्ट मीटर लगने का काम नहीं हो पाया है. अंबाला में काम कब शुरू किया जाएगा इसके लिए अभी तक कोई गाइडलाइन तैयार नहीं की गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!