अंबाला मंडल के अधीन इस रूट पर दोहरीकरण कार्य के चलते 52 ट्रेनें रहेगी प्रभावित, यहां देखें रद्द ट्रेनों समेत पूरी लिस्ट

अंबाला | रेलयात्रियों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. अंबाला मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक नवीन कुमार ने बताया है कि अंबाला मंडल के अधीन राजपुरा- बठिंडा रेल खंड पर तपा और रामपुरा फूल स्टेशन के मध्य रेलवे लाइनों का दोहरीकरण किया जाएगा जोकि पूरे अप्रैल माह तक चलेगा. इसके चलते कई ट्रेनें रद्द रहेगी तो कई ट्रेनों को रूट डायवर्ट से संचालित किया जाएगा.

Indian Railway Train

रद्द ट्रेनों की सूची

  • ट्रेन नंबर 04548/ 47, बठिंडा- अंबाला- कैंट बठिंडा पैसेंजर ट्रेन 24 से 30 अप्रैल तक रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 14509/ 10, धूरी- बठिंडा- धूरी 30 अप्रैल को रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 04765/ 66, बठिंडा- धूरी- बठिंडा ट्रेन 30 अप्रैल को पूर्णतः रद्द रहेगी.

बीच रास्ते रद्द ट्रेनों की सूची

  • ट्रेन नंबर 14735 श्रीगंगानगर- अंबाला कैंट एक्सप्रेस 23 से 30 अप्रैल तक बठिंडा रेलवे स्टेशन तक ही चलेगी. ट्रेन का संचालन बठिंडा- अंबाला कैंट के बीच नहीं होगा.
  • ट्रेन नंबर 14736, अंबाला कैंट- श्रीगंगानगर एक्सप्रेस का संचालन 24 अप्रैल से 1 मई तक बठिंडा से होगा और ट्रेन अंबाला कैंट- बठिंडा के बीच रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 14525, अंबाला कैंट- श्रीगंगानगर इंटरसिटी 24 से 30 अप्रैल तक बरनाला स्टेशन पर रद्द रहेगी. ट्रेन का संचालन बरनाला- श्रीगंगानगर के बीच नहीं होगा.
  • ट्रेन नंबर 14526, श्रीगंगानगर- अंबाला कैंट एक्सप्रेस 24 से 30 अप्रैल तक बरनाला स्टेशन से चलेगी और ट्रेन श्रीगंगानगर- बरनाला के बीच रद्द रहेगी.

रूट डायवर्ट से संचालित ट्रेनों की सूची

  • ट्रेन नंबर 12439, हजूर साहिब नांदेड़- श्रीगंगानगर एक्सप्रेस 28 अप्रैल को जाखल- मानसा- बठिंडा के रास्ते और ट्रेन नंबर 12440, श्रीगंगानगर- हजूर साहिब नांदेड़ एक्सप्रेस 26 अप्रैल को बठिंडा- मानसा- जाखल के रास्ते सफर करेगी.
  • ट्रेन नंबर 12456, बीकानेर- दिल्ली सराय रोहिला 24 से 29 अप्रैल तक बठिंडा- मानसा- जाखल के रास्ते और ट्रेन नंबर 12455, दिल्ली सराय रोहिला- बीकानेर एक्सप्रेस 24 से 29 अप्रैल तक जाखल- मानसा- बठिंडा के रास्ते सफर करेगी.
  • ट्रेन नंबर 12485, हजूर साहिब नांदेड़- श्रीगंगानगर एक्सप्रेस 25 और 29 अप्रैल को जाखल- मानसा- बठिंडा के रास्ते और ट्रेन नंबर 12486, श्रीगंगानगर- हजूर साहिब नांदेड़ 27 व 30 अप्रैल को बठिंडा- मानसा- जाखल के रास्ते संचालित होगी.

रामपुरा फूल स्टेशन पर ठहराव नहीं करेगी ये ट्रेनें

ट्रेन नंबर 14887/ 88, 12455/ 56, 14507/ 08, 14816/ 15, 04547/ 48, 14736/ 35, 12439/ 40, 12485/ 86, 14525/ 26, 14509/ 10 और ट्रेन नंबर 04765/ 66 धूरी- बठिंडा- धूरी पैसेंजर स्पेशल 2 से 29 अप्रैल तक रामपुरा फूल स्टेशन पर ठहराव नहीं करेगी.

तपा स्टेशन पर ठहराव नहीं करेगी ये ट्रेनें

ट्रेन नंबर 14507/ 08, 14816/ 15, 14509/ 10, 04765/ 66, 14736/ 35, 04547/ 48 व ट्रेन नंबर 14525/ 26 अंबाला कैंट- श्रीगंगानगर- अंबाला कैंट एक्सप्रेस 2 से 23 अप्रैल तक तपा स्टेशन पर ठहराव नहीं करेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!