राफेल की सुरक्षा के लिए बड़ा कदम, एयरफोर्स स्टेशन से 4 किमी का दायरा नॉन फ्लाइंग जोन घोषित

अम्बाला | भारत की सुरक्षा में राफेल ने चार चांद लगा दिए हैं. आप सभी जानते हैं इन राफेल की तैनाती अंबाला एयर फोर्स स्टेशन पर की गई है. कुछ दिनों से अंबाला एयर फोर्स स्टेशन के पास कुछ पक्षियों के उड़ने के कारण राफेल को खतरा बताया जा रहा है. जैसा कि आप सभी जानते हैं यदि राफेल किसी पक्षी से टकरा जाता है तो वह क्रैश हो सकता है. ऐसे में सरकार के द्वारा एक बड़ा कदम उठाया गया है. अंबाला एयरपोर्ट स्टेशन के साथ लगते 4 किलोमीटर के क्षेत्र को सुरक्षा के नजरिए से देखते हुए पालतू कबूतर उड़ाने पर पाबंदी लगा दी गई है.

Rafel Image

अब कोई भी व्यक्ति अंबाला एयरपोर्ट स्टेशन के 4 किलोमीटर के दायरे में पालतू कबूतर नहीं उड़ा पाएगा. इस मामले के ऊपर डीसी अशोक कुमार शर्मा ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से अधिकारियों के साथ बातचीत की और इस विषय को लेकर दिशा-निर्देश दिए. डीसी ने बताया कि इस एरिया को नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया है. डीसी अशोक कुमार शर्मा ने शहर व छावनी के एसडीएम को इसके लिए दिशा निर्देश कर दिए ताकि आगे होने वाली गतिविधियों पर नजर रखी जा सके और एयरपोर्ट अथॉरिटी के साथ बेहतर तालमेल भी बना सके.

आपको बता दें कि 3 दिन पहले एयर मार्शल ने चीफ सेक्रेटरी हरियाणा को एक पत्र लिखा था जिसमें राफेल को कबूतरों से खतरा बताया गया था. इसके देखते हुए डीसी ने यह कदम उठाया है. अंबाला एयरवेज के 4 किलोमीटर के लगते हुए दायरे को सुरक्षा की दृष्टि से नॉन फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!