UHBVN: अब बिजली बिल भरने पर मिलेगा 2100 रुपए इनाम, इस तरीके से करना होगा भुगतान

अंबाला । डिजिटल तरीके से भुगतान के विजन को आगे बढ़ाते हुए उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (UHBVN) ने ग्रामीण बिजली उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करने का निर्णय लिया है. अब ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली बिलों का डिजिटल माध्यम से भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं को प्रोत्साहन राशि मिलेगी. उपभोक्ता बिजली बिलों का डिजिटल भुगतान अपने डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल, वॉलेट एप्लिकेशन जैसे paytm, Amazon के माध्यम से कर सकते हैं.

bijli bill

पहली बार डिजिटल तरीके से भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं को 20 रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधीक्षक अभियंता विनय बरनवाल ने बताया कि उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम ने ग्रामीण क्षेत्र में बिजली बिलों के डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने की दिशा में प्रोत्साहन राशि देने का फैसला लिया है.

90 फीसदी डिजिटल भुगतान पर पंचायत सम्मानित

अधीक्षक अभियंता विनय बरनवाल ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में 2 हजार रुपए तक प्रति लेनदेन मूल्य का 0.5 % प्रोत्साहन में न्यूनतम 1 रुपए व अधिकतम 10 रुपए प्रति लेनदेन दिए जाएंगे. यदि उपभोक्ता ग्रामीण क्षेत्र में लगातार 6 बिलों का भुगतान डिजिटल तरीके से करता है तो उसे 50 रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.

कोई भी गांव जहां प्राप्ति और डिजिटल भुगतान दोनों 90 फीसदी से अधिक होगा ,उस पंचायत को 2 लाख रुपए की सम्मान राशि प्रदान की जाएगी. यह राशि पंचायत गांव में विकास कार्यों में इस्तेमाल कर सकेंगी. प्रोत्साहन राशि केवल उन्हीं ग्रामीण उपभोक्ताओं को दी जाएगी, जिन्होंने अपने पिछले बिजली बिलों का भुगतान भी डिजिटल माध्यम से किया होगा. ऐसे प्रत्येक पात्र चयनित उपभोक्ता को प्रोत्साहन के रूप में 2100 रुपए की धनराशि दी जाएगी.

पारदर्शी तरीके से इनाम की घोषणा

विनय बरनवाल ने बताया कि ड्रा प्रकिया के जरिए हर तिमाही पर प्रत्येक उपखंड क्षेत्र के अंतर्गत केवल 5 ग्रामीण उपभोक्ताओं को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. पुरस्कार की राशि विजेता उपभोक्ता के बैंक अकाउंट में डिजिटल तकनीक से जमा की जाएगी. संबंधित क्षेत्र के एसडीओ द्वारा किसी भी चौपाल/पंचायत घर/ स्कूल या फिर किसी अन्य सार्वजनिक स्थान पर पारदर्शी तरीके से इनाम की घोषणा की जाएगी. उन्होंने कहा कि बिजली बिलों के ऑनलाइन भुगतान को बढ़ावा देने हेतु इस तरह का प्रयास किया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!