हरियाणा सहित 3 राज्यों में पर्यटन और व्यापार की नई गाथा लिखेगा नंगलडैम- तलवाड़ा- मुकेरियां रेलवे ट्रैक, जानें कब तक मिलेगी सौगात

अंबाला | देशभर में रेल नेटवर्क मजबूत करने की दिशा में लगातार प्रयास हो रहे हैं. इसी कड़ी में अंबाला मंडल के अधीन नंगलडैम- तलवाड़ा- मुकेरियां के बीच बिछाया जा रहा नया रेलवे ट्रैक हरियाणा सहित 3 राज्यों में महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगी. इस ट्रैक के बिछने से पंजाब सहित हिमाचल और जम्मू तक ट्रेनें संचालित हो सकेगी. इस प्रोजेक्ट का लगभग 3 हिस्से का काम पूरा हो चुका है जिसपर 2018 करोड़ रूपए की लागत राशि खर्च हो रही है. वहीं, बचे हुए एक हिस्से पर तेजी से काम चल रहा है और इसे अगले साल मार्च महीने तक पूरा करने का टारगेट रखा गया है.

rail line

पर्यटन और व्यापार को मिलेगा बढ़ावा

इस रेलवे ट्रैक के बिछने से जहां पर्यटन और व्यापार को बढ़ावा मिलेगा तो वहीं साथ ही क्षेत्र के स्टूडेंट्स, व्यापारी वर्ग, कर्मचारी एवं आमजन को भी आवाजाही की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा, कम खर्च पर बेहतर सुविधा मिलने के साथ पर्यटन, व्यापार एवं रोजगार को भी बढ़ावा मिलने से सीमांत क्षेत्र की आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा.

धार्मिक स्थलों के दर्शन होंगे आसान

इस रेलवे ट्रैक के माध्यम से श्रद्धालु आसानी से मां वैष्णो देवी के दरबार, माता चिंतपूर्णी, बाबा बालकनाथ, धार्मिक स्थल मैड़ी, ज्वाला जी व नयना देवी आदि धार्मिक स्थलों के दर्शन कर सकेंगे. नया ट्रैक बिछने से रेल का आवागमन ज्यादा रहेगा.

122.57 किमी लंबा है ट्रैक

नंगलडैम- तलवाड़ा- मुकेरियां तक बिछाए जा रहे नए रेलवे ट्रैक की कुल लंबाई लगभग 122.57 किलोमीटर है. साल 2018 में इस प्रोजेक्ट को केंद्र की मोदी सरकार ने मंजूरी प्रदान की थी. इस प्रोजेक्ट के तहत नंगलडैम से दौलतपुर चौक तक रेलवे ट्रैक बिछाने का कार्य पूरा हो चुका है, जबकि दौलतपुर चौक से कारतोली और मुकेरियां से तलवाड़ा तक रेलवे ट्रैक बिछाने का कार्य प्रगति पर है.

इंजिनियरिंग का बेजोड़ नमूना

नंगलडैम- तलवाड़ा- मुकेरियां रेलवे ट्रैक परियोजना के दौरान लोगों को इंजीनियरिंग विभाग की कला का बेजोड़ नमूना देखने को मिल रहा है. इस रेलवे ट्रैक को 3 प्रकार से बिछाया जा रहा है. इसके तहत, दौलतपुर चौक रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक को ग्राउंड लेवल से नीचे, जबकि उसके आगे ग्राउंड लेवल पर और इसके बाद आने वाले रायपुर मरवाड़ी स्टेशन के पास इस रेलवे ट्रैक को पिल्लरों के ऊपर बिछाया जा रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!