हिसार रेलवे स्टेशन से लुधियाना, सिरसा के बीच चलने वाली कई पैसेंजर ट्रेनें रहेगी रद्द; फटाफट चेक करें पूरी लिस्ट

हिसार | हरियाणा में रेलयात्रियों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. हिसार रेलवे स्टेशन (Hisar Railway Station) पर निर्माण कार्य के चलते वाया जाखल, धूरी होकर लुधियाना जाने वाली कई ट्रेनें आज और कल रद्द रहेगी. वहीं, एक ट्रेन 26 अगस्त तक रद्द रहेगी. ऐसे में पैसेंजर ट्रेनों की आवाजाही बंद होने से यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. हिसार रेलवे स्टेशन पर टावर वैगन साइडिंग के चलते यातायात एवं पावर ब्लॉक दिए जाने के चलते कुछ ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की सिरसा विधानसभा सीट पर चुनाव रद्द करने की मांग, INLD ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र

Hisar Railway Station

रद्द ट्रेनों की लिस्ट

  • ट्रेन नंबर 04574, लुधियाना- भिवानी वाया हिसार पैसेंजर ट्रेन
  • ट्रेन नंबर 04571, भिवानी- धूरी पैसेंजर ट्रेन
  • ट्रेन नंबर 04572, धूरी से वाया जाखल, हिसार होकर सिरसा जाने वाली पैसेंजर ट्रेन
  • ट्रेन नंबर 04573, सिरसा से चलकर वाया हिसार, जाखल, धूरी के रास्ते लुधियाना जाने वाली पैसेंजर ट्रेन
  • ट्रेन नंबर 04575/76, हिसार- लुधियाना- हिसार
  • ट्रेन नंबर 04744/45 हिसार- लुधियाना- हिसार वाया चुरू, हिसार, जाखल, धूरी के रास्ते जाने वाली पैसेंजर ट्रेन (24-26 अगस्त)
यह भी पढ़े -  हरियाणा के लोगों को जल्द मिलेगी हांसी- भिवानी फोरलेन हाइवे की सौगात, जानें कहां तक पहुंचा निर्माण कार्य

आंशिक तौर पर रद्द ट्रेनों की लिस्ट

  • दिल्ली से हिसार तक पैसेंजर गाड़ी 04351 को सादुलपुर से हिसार के बीच तथा हिसार से रेवाड़ी के बीच चलने वाली पैसेंजर गाड़ी 04368 को 23 से 24 अगस्त तक हिसार से सादुलपुर के बीच रद्द किया गया है.
  • ट्रेन नंबर 04782, रेवाड़ी- बठिंडा पैसेंजर भिवानी से बठिंडा के बीच में 24 अगस्त को रद्द. ट्रेन नंबर 04781, बठिंडा- रेवाड़ी के बीच जाने वाली पैसेंजर गाड़ी बठिंडा से भिवानी तक 24 अगस्त को रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 04746, लुधियाना से हिसार के बीच पैसेंजर गाड़ी 23 से 25 अगस्त तक जाखल से हिसार के बीच रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 14653, हिसार से अमृतसर जाने वाली पैसेंजर एक्सप्रेस भी हिसार से जाखल के बीच 24 से 26 अगस्त तक रद्द रहेगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!