किसान आंदोलन समाप्त होते ही आम आदमी को टोल टैक्स का करंट, इतने रुपए की हुई बढ़ोतरी

अंबाला । किसान आंदोलन समाप्त होने के साथ ही अब आमजन को जेब ढीली करनी पड़ेगी. पिछले एक साल से हाईवे पर जो टोल टैक्स फ्री थे, अब वहां दोबारा से टोल टैक्स की वसूली शुरू हो गई है. इसकी पहली तस्वीर अंबाला के शंभू टोल प्लाजा से सामने आई है, जहां किसान आंदोलन समाप्त होते ही लोगों को टोल टैक्स का करंट लगना शुरू हो गया है. इसके साथ ही टैक्स के रेट में भी इजाफा देखने को मिला है.

rewari toll news

बता दें कि तीनों कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों ने हरियाणा- पंजाब के सभी टोल नाकों को बंद कर दिया था. अब किसान आंदोलन समाप्त हो गया है तो जाहिर है कि जनता को फिर से टोल नाकों पर अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी. इसकी बानगी हमें हरियाणा- पंजाब बार्डर पर स्थित शंभू टोल प्लाजा पर देखने को भी मिल रही है. यहां टोल प्लाजा शुरू होते ही वाहनों की लंबी कतारें देखी जा रही है.

 मजबूरी में टोल देना पड़ेगा

आम जनता का कहना है कि हमें इस बात की खुशी है कि किसानों की मांगों को पूरा करने का फैसला लिया गया है. लेकिन अब सफर करना है तो मजबूरी में टोल टैक्स भी चुकाना होगा.

5-5 रुपए की बढ़ोतरी

टोल मैनेजर ने जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब से लेकर अंबाला के लिए 3 लाइन चालू की गई है तो वहीं अंबाला से पंजाब के लिए 6 लाइन चालू की गई है. उन्होंने बताया कि बस और ट्रक के टैक्स रेट में 5-5 रुपए की बढ़ोतरी की गई है. जिसको लेकर ट्रक चालकों का कहना है कि टोल प्रबंधन सरासर ग़लत कर रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!