Kia ने भारतीयों बाजारों मे लॉन्च की पॉपुलर SUV सोनेट, अब दिखेगा नया डिजाईन और फीचर्स

ऑटोमोबाइल डेस्क | अगर आप भी इन दिनों नई गाड़ी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके लिए एक अच्छी सी खबर सामने आई है. Kia कंपनी की तरफ से भारतीय बाजारों में बड़ा धमाका करते हुए आज अपनी पॉपुलर SUV 4 मीटर को लॉन्च कर दिया गया है. किआ की तरफ से नई सोनेट के डिजाइन में कुछ कॉस्मेटिक अपडेट भी शामिल किए गए हैं. इसमें न्यू डिजाइन ग्रिल, अपडेटेड LED DRLS, कनेक्ट एलइडी टेललैंप और नए अलॉय व्हील भी शामिल किए गए है. इंटीरियर केबिन अपडेटेड में नया क्लाइमेट कंट्रोल पैनल और वेंटीलेटड सीट शामिल है.

Kia SUV

किआ ने किया भारतीय बाजारों को रोशन

नई सोनेट मे मिलने वाले फीचर्स की बात की जाए तो अब आपको इस गाड़ी में 360- डिग्री कैमरा, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस टेक्नीक (ADAS) जैसे 25 सेफ्टी फीचर मिलने वाले है. कंपनी की तरफ से 14 दिसंबर को अपनी पॉपुलर SUV सोनेट का फेसलिफ्ट भारत सहित ग्लोबल मार्केट में अनवील किया था.

इस गाड़ी की कीमत की बात की जाए तो किया सोनेट की कीमत 7.99 लाख रूपये से शुरू होकर 15.69 लाख रुपये के बीच रखी गई है. किआ सोनेट कार के इस अपडेटेड मॉडल के साथ ही इसकी शुरुआती कीमत में 20 हजार रुपये तक की वृद्धि भी कर सकती है. इसके विपरीत, इसके टॉप वैरियंट की कीमतों में 80 हजार रुपये तक की वृद्धि देखने को मिल सकती है.

इन अपडेटस को किया गया शामिल

कंपनी ने नई सोनेट को पहले से ज्यादा शार्प और स्टाइलिश बनाने की कोशिश की गई है. जानकारी देते हुए बताया गया कि इसके फ्रंट में कंपनी की सिग्नेचर टाइगर नोज ग्रिल दी गई है. वहीं, दोनों कॉर्नर पर सेबर टूथ स्टाइल वाले अग्रेसिव LED हेडलैंप मिलते हैं, जो महिंद्रा की XUV700 की तरह लग रहे है. ग्रिल के नीचे फ्रंट बंपर पर पतले LED फॉग लैंप की हाउसिंग मिलती है.

साइड में 16 इंच के स्पोर्टी क्रिस्टल कट अलॉय व्हील, फुली कवर्ड बॉडी क्लेडिंग, बॉडी कलर डोर हैंडल, रूफ रेल्स और एक इलेक्ट्रिक सनरूफ नजर आता हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!