Kia ने किया भारतीय बाजारों मे दी बड़ी खुशखबरी, लॉन्च की ये धमाकेदार SUV

ऑटोमोबाइल डेस्क | अगर आप भी इन दिनों नई गाड़ी खरीदने के प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. बता दें कि Kia इंडिया की तरफ से सेल्टोस फेसलिफ्ट की टेक लाइन ग्रेड में 5 नए वेरिएंट को लांच कर दिया गया है. जानकारी देते हुए बताया गया कि इनमें HTE, HTK, HTK+, HTX और HTX + ट्रिम्स शामिल है.

Kia SUV

यह सभी डीजल इंजन और सिक्स स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस होने वाले हैं. साथ ही, आपको इस इंजन के साथ 20.7KMpl का सर्टिफाइड माइलेज भी मिलेगा. कंपनी के नए ट्रिम्स मे जुड़ने के बाद 24 वेरिएन्ट हो गए है.

इस प्रकार बुक करवा सकते है गाड़ी

कंपनी की तरफ से पिछले साल जुलाई में फेसलिफ्टेड सेल्टोस को नए लुक और अपडेट के साथ ही मार्केट में लॉन्च किया गया था परंतु तब कंपनी की तरफ से डीजल इंजन से मैन्युअल ट्रांसमिशन को हटा दिया गया था. हाल ही में, हुंडई क्रेटा को डीजल इंजन मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ लॉन्च किया गया था. अगर नई किआ सेल्टोस की कीमत की बात की जाए, तो कंपनी की तरफ से डीजल मैन्युअल वैरियंट की शुरुआती कीमत 12 लाख रुपए रखी गई है. वहीं, इसके टॉप स्पेक्ट्रम की कीमत तकरीबन 18.28 लाख रुपये है. इसके लिए बुकिंग भी शुरू कर दी गई है.

आप कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट पर ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों ही तरीके से बुक कर सकते हैं. इसके लिए आपको डीलरशिप को 25 हजार रुपये की टोकन मनी देनी होगी. इसके बाद, अगले महीने यह गाड़ी आपको डिलीवर कर दी जाएगी. इस गाड़ी के लांच होने से मार्केट में उसका मुकाबला हुंडई क्रेटा /मारुति ग्रैंड विटारा/ स्कोडा कुशाक आदि गाड़ियों से होने वाला है.

मिलेंगे ये नए फीचर्स

नई सेल्टोस मिलने वाले फीचर्स की बात की जाए, तो आपको वॉइस कंट्रोल के साथ पैनोरमिक सनरूफ, एडवांस्ड ड्राइवर अस्सिटेंट सिस्टम लेवल 2 और 32 से ज्यादा सेफ्टी फीचर भी मिलने वाले हैं. साथ ही, आपको 18 इंच के डायमंड कट एलॉय व्हील, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, LED लाइट्स, पावर- एडजस्टेबल वेंटिलेटेड सीटें, वायरलेस चार्जिंग, एंबिएंट लाइटिंग विथ LED साउंड मोड लाइट, एयर प्यूरिफायर, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और बहुत कुछ दिया गया है.

2023 किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट में 10.25- इंच का एक सीमलेस डुअल डिस्प्ले भी दिया जा रहा था. इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और सेंटर कंसोल पर एक फुली डिजिटल TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!