भारतीय बाजारों में बड़ा धमाका करने की तैयारी में कंपनी किआ, इस दिन लॉन्च होगी किआ कार्निवल की चौथी जनरेशन

ऑटोमोबाइल डेस्क | अगर आप भी इन दिनों नई गाड़ी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है. बता दें कि दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी किआ (Kia) की तरफ से इन दिनों भारत में किआ कार्निवल की चौथी जनरेशन को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है. टेस्टिंग के दौरान भी इस गाड़ी को कई बार स्पॉट किया जा चुका है. अब एक बार फिर से इस गाड़ी से जुड़ी हुई कुछ डिटेल सामने आई है. आज की इस खबर में हम आपको इसी बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले है.

Kia Carnival Car

गाड़ी खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर

किआ की तरफ से इन दिनों भारत में लॉन्च करने के लिए किआ सोनेट फेसलिस्ट (Kia Sonet Facelift) पर काम किया जा रहा है. खबरें सामने आ रही है कि कंपनी की तरफ से 16 जनवरी 2024 को इस गाड़ी को भारत में लॉन्च किया जा सकता है. इससे पहले कंपनी की तरफ से सेल्टोज फेसलिफ्ट मॉडल को भी लॉन्च किया गया था. अब ऐसे में एक और गाड़ी को लेकर खबरें सोशल मीडिया पर वायरल होनी शुरू हो गई है. इस गाड़ी का डिजाइन EV9 से मिलता जुलता होने वाला है.

मिलेंगे ये लेटेस्ट फीचर

जानकारी देते हुए बताया गया कि इसका डिजाइन एक्सयूवी की तरह होने वाला है. इस गाड़ी में आने वाले फीचर्स की बात की जाए तो इस आगामी गाड़ी में प्रीमियम इंटीरियर मिल सकता है. साथ ही, 10.2 इंच की समतल डिस्प्ले, मल्टी जॉन क्लाइमेट कंट्रोल और डिजिटल IRVM दिया जाएगा. उम्मीद की जा रही है कि इस गाड़ी में 2.2 लीटर डीजल इंजन मिल सकता है जोकि 197BHP की शक्ति और 440 NM का टॉर्क प्रदान करेगा. इसके अलावा भी इस गाड़ी में आपको कई लेटेस्ट फीचर देखने को मिलने वाले हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!