Tata की इस SUV को मिला ग्राहकों का बेशुमार प्यार, महज 10 महीने में 1 लाख यूनिट हुई सेल

ऑटोमोबाइल डेस्क | टाटा मोटर्स (Tata SUV) की इस एसयूवी को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है. बता दें कि लॉन्चिंग के बाद ही यह देश की टॉप -10 गाड़ियों में शामिल हो गई थी. तब से लेकर अब तक यह गाड़ी टॉप-10 में बनी हुई है. हम टाटा मोटर्स की Tata Punch एसयूवी की बात कर रहे हैं. इस एसयूवी ने 10 महीने से कम समय में ही एक लाख की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है.

tata panch

टाटा मोटर्स ने पुणे स्थित प्लांट से टाटा पंच की 1 लाख वी यूनिट को जारी किया. इस एसयुवी की पिछले साल अक्टूबर से जुलाई में 94,420 यूनिट सेल की गई. अब जल्द ही एक लाख भी यूनिट भी डिलीवर कर दी जाएगी.

10 महीने में सेल हुई पंच एसयुवी की 1 लाख यूनिट

वहीं टाटा मोटर्स की तरफ से दावा किया गया कि टाटा पंच एक लाख के मुकाम तक सबसे तेज पहुंचने वाली एसयूवी है. टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल लिमिटेड और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर शैलेश चंद्र ने कहा कि हमें यह बताते हुए काफी खुशी हो रही है कि पंच ने 10 महीनों की छोटी सी अवधि के दौरान ही एक लाख की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है. यह हमारे न्यू फॉरएवर पोर्टफोलियो की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में से एक है.

Tata Punch Price

टाटा पंच की कार की कीमत 5.83 लाख रूपये से शुरू होकर 9.49 रूपये तक है. मार्केट में इस एसयूवी का मुकाबला महिंद्रा केयूवी -100 NXT और मारुति इग्निस जैसी गाड़ियों के साथ रहता है. कीमत के मामले में यह कार अन्य एसयूवी को भी कड़ी टक्कर देते हुए नजर आती है.

वही इस कार के इंजन की बात की जाए तो इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है. यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल और एक वैकल्पिक 5-speed AMT के साथ जोड़ा गया है. इस कार में 7 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम, सेमी -डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो एसी, ऑटोमेटिक हेड लाइटस आदि कई फीचर दिए गए है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!