बाजार में धूम मचाने वाली है मारुति की ये 3 सीएनजी वेरिएंट कारें, जल्द होंगी लॉन्च

ऑटोमोबाइल डेस्क | भारत में वर्तमान में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में थोड़ी कमी हुई है जिससे लोगों को काफी राहत मिली है. जब भी पैसे बचाने की बात होती है तो लोगों की जहन में केवल सीएनजी कारों का ही ख्याल आता है. एक बड़ी वजह सीएनजी का सस्ता होना और ज्यादा माइलेज देना है. पिछले कुछ समय में सीएनजी कारों की बिक्री में भी इजाफा हुआ है.

Maruti Brezza SUV Car

मारुति जल्द करने वाली है सीएनजी की यह कारे लॉन्च 

मारुति सुजुकी की तरफ से भी सीएनजी कार सेगमेंट में काफी कारें लांच की गई है. अब जल्द ही कंपनी भारत में स्विफ्ट सीएनजी, ब्रेजा सीएनजी और बलेनो सीएनजी को लॉन्च आने की तैयारी कर रही है. आज हम इस खबर में आपको इन्हीं तीन अपकमिंग कारों के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे. मारुति सुजुकी ने इस साल भारत में अपनी कई पॉपुलर कारों के नेक्स्ट जनरेशन मॉडल को लॉन्च किया है.

यह कारे होंगी सीएनजी वेरिएंट में लॉन्च 

साथ ही इन्हे सीएनजी वेरिएंट  में भी पेश किया है. इनमें मारुति सिलेरियो सीएनजी, मारुति वैगन आर सीएनजी, मारुति डिजायर सीएनजी आदि कारे शामिल है. वहीं नई सिलेरियो सीएनजी की बात की जाए तो इसकी माइलेज काफी जबरदस्त है. अब हैचबैक सेगमेंट में  मारुति सुजुकी अपनी दो धाँसू कार स्विफ्ट और बलेनो को भी सीएनजी मॉडल में लॉन्च करने वाली है. अपकमिंग कारों की माइलेज काफी जबरदस्त होने वाली है. यह कारे कब लॉन्च की जाएगी,अभी इसके बारे में कोई भी आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है.

उम्मीद की जा रही है कि इस साल के आखिर तक इन कारों को लांच किया जा सकता है. मारुति सुज़ुकी इस साल अपनी बेस्ट सेलिंग काम्पैक्ट एसयूवी ब्रेज़ा का नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल लाने की तैयारी में लगी हुई है. लोगों द्वारा इस कार का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. साथ ही नई ब्रेजा में ढेर सारे कॉस्मेटिक बदलाव और लेटेस्ट फीचर्स भी देखने को मिलेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!