रीति-रिवाजों के बाद अब कोरोना ने बदले पढ़ाई के मायने, इतने विद्यार्थियों को दिए शत प्रतिशत अंक

भिवानी । कोरोना संक्रमण ने बच्चों की पढ़ाई के मायने ही बदल कर रख दिए है. बता दे कि शुक्रवार को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा 10वीं कक्षा का परिणाम घोषित किया गया. जिसने एक अलग ही इतिहास रच दिया.  बोर्ड द्वारा जारी किए गए परिणाम में 50000 बच्चे ऐसे हैं जिनके मार्क्स 100प्रतिशत है. कोरोना संक्रमण ने पढ़ाई के लिहाज से गधे घोड़ों को एक ही श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया.

School Student

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी किए गए रिजल्ट से परेशान टीचर्स 

रिजल्ट तैयार करते समय शिक्षा बोर्ड द्वारा किस पैटर्न को फॉलो किया गया यह भी सोचने का विषय है, इतने ज्यादा बच्चे टॉपर बन गए हैं. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी किया गया परीक्षा परिणाम बेशक विद्यार्थियों के चेहरे पर मुस्कान ले आया हो, लेकिन उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाने वाले शिक्षकों के मन में इस बात का डर अवश्य था कि यह परिणाम भविष्य के लिए सुखद नहीं हो सकता. कुछ शिक्षकों ने इस बारे में बोलते हुए स्पष्ट कहा कि अगर इतने ज्यादा बच्चे 100% मार्क्स लेकर आएंगे तो कॉलेजों में होने वाले एडमिशन कहीं ना कहीं उन विद्यार्थियों के लिए मुसीबत बन जाएंगे, जिनके कम मार्क्स आए हैं. प्रदेश में 50000 बच्चों को शिक्षा बोर्ड की तरफ से 100% अंक दिए गए हैं.

किस आधार पर होंगे कॉलेज में एडमिशन

अब यह देखना होगा कि कॉलेज में एडमिशन किस आधार पर होंगे. वहीं जिले में 100% अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का आंकड़ा कॉलेजों की सीटों से ज्यादा होगा, वहां के विद्यार्थियों को अन्य जिलों का रुख करना पड़ेगा, जिनके नंबर 100% से कम है. बता दे कि ऑप्शनल विषय को छोड़कर बाकी विषय में स्कूल टीचरों ने दसवीं कक्षा के बच्चों को दिल खोलकर अंक दिए . वहीं सूत्रों की मानें तो जरूरी विषय  में ऐसा कोई भी विद्यार्थी नहीं है, जिसकी प्रायोगिक परीक्षा में पूरे अंक न दिए हो. एक -दो विद्यार्थियों को छोड़कर सभी के पूरे अंक दिए गए हैं. यह अंक शिक्षकों के लिए भी अगली कक्षा में मुसीबत खड़ी कर सकते हैं क्योंकि 90 फीसदी या इससे ज्यादा अंक पाने वाले अधिकतर विद्यार्थी साइंस या वाणिज्य में दाखिला लेते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!