भिवानीवासियो के लिए सौगात, जिले का पहला CNG गैस पंप शुरू

भिवानी ।  भिवानीवासियों के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर निकल कर सामने आ रही है. भिवानी में जिले का पहला सीएनजी गैस का पंप लगाया गया है. बता दें ताजा जानकारी के अनुसार का भिवानी के तिगड़ाना मोड़ के समीप वाहनों में सीएनजी गैस फिलिंग हेतु सीएनजी पंप का उद्घाटन किया गया है.

CNG PUMP BHIWANI

CNG गैस पंप लगाने का फाइल फोटो.

अभी तक भिवानीवासियों को वाहनों में गैस भरवाने के लिए झज्जर या रोहतक की तरफ रुख करना पड़ता था, लेकिन अब भिवानी में सीएनजी पंप की स्थापना होने के कारण हजारों सीएनजी वाहन मालिकों के लिए राहत भरी खबर है. बता दे शहर में पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से परेशान वाहन चालकों के लिए यह CNG पंप काफी कारगर साबित होगा.

गोहाना जिला प्रशासन को भी मिली मंजूरी

पेट्रोल का रेट जहां ₹85 प्रति लीटर के पार हो चुका है. वहीं दूसरी तरफ अब शहर में सीएनजी मात्र ₹60.50 रूपए प्रति किलोग्राम मिलने जा रही है. आपकी जानकारी के लिए बता दें भिवानी के साथ गोहाना में भी एक सीएनजी पंप की बिक्री के लिए पेट्रोलियम मंत्रालय ने जिला प्रशासन को अनुमति दे दी है.

पहले केवल रोहतक में था सीएनजी पंप

भिवानी में सीएनजी पंप ना होने के कारण रोहतक सीएनजी पंप के साथ झज्जर सीएनजी पंप पर गैस डलवाने के लिए गाड़ियों की लंबी-लंबी लाइन लगी रहती थी, लेकिन अब भिवानी में सीएनजी पंप लगने से कुछ वहां पर वाहनों की लंबी लाइनें कम होंगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!