हरियाणा में खाकी का दिखा अलग रूप, अपने बलबूते खेल मैदान तैयार कर युवाओं को नशे से किया दूर

भिवानी | हरियाणा में खाकी का एक अलग ही रूप देखने को मिला है जिसकी चौतरफा प्रशंसा हो रही है. भिवानी जिले में लगातार युवा नशे की गर्त में धंसते जा रहें थे तो पुलिसकर्मियों ने उन्हें नशे से दूर करने की ठानी तो इसके सकारात्मक परिणाम देखकर लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

Police Crime Arrest

36 गांवों में तैयार किए खेल मैदान

युवाओं को नशे की दलदल से बाहर निकालने के लिए पुलिस विभाग ने अपने बलबूते पर जिले के 36 गांवों में खेल मैदान तैयार करवाएं. इन खेल मैदानों पर पुलिस विभाग में कार्यरत स्पेशल पुलिस ऑफिसर (SPO) प्रशिक्षक की भूमिका निभा रहे हैं और ज्यादा- से- ज्यादा युवाओं को खेल मैदान में आने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.

भिवानी पुलिस की इस मुहिम से युवाओं को नशे से दूर रखने के काफी अच्छे रिजल्ट देखने को मिल रहें हैं. इन खेल मैदानों को युवाओं ने अपने हाथों से तैयार किए हैं, जिसमें वे सुबह- शाम अभ्यास कर अब अपना शारीरिक और मानसिक विकास तो कर ही रहे हैं. साथ ही, सामाजिक भाईचारे की नींव भी मजबूत हो रही है.

खेल प्रतियोगिताएं आयोजित करने की तैयारी

इन खेल मैदानों में रोजाना 100 से अधिक युवा अभ्यास करने पहुंच रहे हैं. इंडियन आर्मी और सशस्त्र बलों से रिटायर्ड होने के बाद हरियाणा पुलिस विभाग में भर्ती हुए स्पेशल पुलिस ऑफिसर, जो खेलों में बेहतर रहें हैं, उन्हें इन युवाओं को प्रशिक्षित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इन मैदानों पर खिलाड़ियों को खेल का सामान भी पुलिस विभाग द्वारा मुहैया करवाया जा रहा है. वहीं, अब पुलिस विभाग डिस्ट्रिक्ट और स्टेट लेवल पर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित करने की तैयारियां कर रहा है.

इन गांवों में फौलादी बन रहे युवा

भिवानी जिले के गांव मंढोलीकलां, हरियावास, गोपालवास, चहड़कलां, सिधनवा, बलियाली, बड़सी, सुखपुरा, बडेसरा, अलखपुरा, झुप्पा खुर्द, घंघाला, बिधवान, खेड़ा, गडवा, देवसर, बापोड़ा, सैय, धनाना, हालुवास, पालुवास, नाथूवास, खरकड़ी, सागवान, बीरण, तिगड़ाना, प्रेमनगर, जाटूलुहारी, संडवा, खरक, कलिंगा, कुंगड़, तोशाम, मुंढाल, नौरंगाबाद, दिनोद में एसपीओ द्वारा इन युवाओं को कड़ा अनुशासन और नशे से दूर रहने के लिए मानसिक तौर पर मजबूत किया जा रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!