HTET के अभ्यर्थी अपनी OMR शीट को आज से कर सकेंगे डाउनलोड, बोर्ड ने दी जानकारी

भिवानी | हरियाणा में HTET की परीक्षाएं 18 व 19 दिसंबर को आयोजित करवाई गई थी. दरअसल कुछ अभ्यर्थी परीक्षा की ओएमआर शीट देखने के इच्छुक होते हैं. ऐसे परीक्षार्थियों के लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ओएमआर शीट को डाउनलोड करने का अवसर देता है. इस खबर में आपको ओएमआर शीट डाउनलोड करने से संबंधित पूरी जानकारी दी जाएगी.

HTET

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा 18 व 19 दिसंबर को आयोजित करवाई गई, हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2021 (Haryana Teacher Eligibility Test) के अभ्यार्थी अपनी ओएमआर शीट को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि अभ्यर्थी 7 जनवरी से ओएमआर शीट को डाउनलोड कर देख सकते हैं. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉक्टर जगबीर सिंह ने जानकारी दी की बोर्ड एचटेट की परीक्षा देने वाले सभी अभ्यर्थी को उनकी ओएमआर शीट देखने का विकल्प दे रहा है.

OMR Sheet डाउनलोड करने के लिए इतना देना होगा शुल्क

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा दी गई सूचना के आधार पर जो अभ्यर्थी हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के लेवल-1, लेवल-2, लेवल-3 की ओएमआर शीट को प्राप्त करना चाहते हैं. तो अभ्यार्थियों को बोर्ड द्वारा ओएमआर शीट प्राप्त करने का अवसर दिया गया है. इसके लिए उन्हें ₹100 ऑनलाइन शुल्क जमा करवाना होगा. इसके बाद वे 7 जनवरी से 60 दिनों तक बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट से ओएमआर शीट (Omr Sheet) को डाउनलोड कर सकते हैं.

HTET OMR Sheet ऐसे करें डाउनलोड

• उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं.
• इसके बाद एचटेट ओएमआर शीट 2021 के लिंक पर क्लिक करें.
• इसके बाद आपकी स्क्रीन पर लॉगइन पेज खुल जाएगा.
• लॉगइन पेज में पूछी गई डिटेल भरे और सबमिट कर दें.
• अब एचटेट ओएमआर शीट स्क्रीन पर दिख जाएगी.
• इसके बाद डाउनलोड के बटन पर क्लिक कर ओएमआर शीट को डाउनलोड कर ले.

बोर्ड द्वारा 2 दिन आयोजित करवाई गई थी, परीक्षाएं

बता दें कि एचटेट की परीक्षाएं इस बार बोर्ड ने 18 व 19 दिसंबर को आयोजित करवाई थी. प्राप्त आंकड़ों के अनुसार इस परीक्षा में कुल 187951 अभ्यर्थी शामिल हुए, अभ्यार्थियों के लिए 291 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षाएं ली गई थी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!