आदेशों के खिलाफ खोले जा रहे है प्राइवेट स्कूल, फीस ना देने पर भाई-बहन को बारिश में निकाला स्कूल से बाहर

रोहतक । कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते हुए मामलों को देखकर हरियाणा सरकार ने सभी शिक्षण संस्थाओं को बंद करने का फैसला लिया है, परंतु इन सब के बावजूद भी कुछ निजी स्कूल इन नियमों का पालन नहीं कर रहे. वह अपनी मनमानी करते हुए स्कूलों को खोले हुए हैं . ऐसा ही एक मामला हरियाणा के रोहतक से सामने आया है. जहां सेक्टर-3 स्थित जय कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल सरकार के आदेशों के खिलाफ खुला दिखाई दिया. बता दें कि इस स्कूल की एक ओर मनमानी करने की घटना सामने आई है. कल सुबह हल्की बूंदाबांदी हो रही थी. इस दौरान स्कूल से दो बच्चों को बारिश में बाहर निकाल दिया गया. वे दोनों भाई बहन है और इस स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ते हैं.

SCHOOL

सरकार के नियमों की सरेआम उड़ रही है धज्जियां

जब दोनों भाई बहन स्कूल पहुंचे तो उन्हें कहा गया कि बकाया फीस जमा कराओ, छात्र अक्षय को बोला गया कि आप प्रार्थना सभा में माफी मांगो कि मेरे बाल बड़े हैं और मैं इनको कटवा कर स्कूल में आऊंगा. छात्र ने इस तरह माफी मांगने से मना कर दिया, इस वजह से छात्र को बाहर निकाल दिया गया. वही 1 दिन पहले भी यही बहाना लगाकर उसे पीटा भी गया था.

हर रोज छात्र को 10 हजार रूपये बकाया फीस के लिए बेइज्जत किया जा रहा है. छात्र के पिता की आर्थिक हालत ठीक नहीं है जिस वजह से वह कुछ दिन की मोहलत मांग रहे हैं,  लेकिन रोजाना उनको फीस को लेकर प्रताड़ित किया जा रहा है. जब इस मामले में स्कूल पक्ष की बात जानने की कोशिश की गई तो अंदर से ताला लगा लिया गया और बात करने से मना कर दिया गया.

प्रिंसिपल ने बताया पूरा मामला 

अब सरकार को देखना है कि उनके आदेशों की किस तरह से धज्जियां उड़ाई जा रही है. साथ ही बच्चों को बकाया फीस के चलते प्रताड़ित भी किया जा रहा है. जब स्कूल के प्रिंसिपल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हमने भी बच्चों को स्कूल से फीस के लिए बाहर नहीं निकाला. इन डिसिप्लिन के चलते अगर बच्चों को डांट लगाई जाती है तो उसे फीस का नाम देकर मीडिया से धमकी दिलवाना गलत है. स्कूल के बच्चों का टीचर्स के प्रति मिसबिहेव काफी ज्यादा है, लड़का प्रिंसिपल को सरेआम कहता है कि स्कूल से बाहर निकल फिर बताता हूं, तो क्या यह गलत नहीं है.

वहीं अब छात्र के पिता भी सरेआम कह रहे हैं कि नहीं भरेंगे फीस जो करना है वो कर लो . यदि इस तरह की बातें स्कूल में होगी,  तो हर दूसरा पैरंट्स टीचर्स को धमकी देने स्कूल में चला जाएगा. अब यह लोग ब्लैकमेल करते हुए बोल रहे है की 10 वी की मार्कशीट नहीं दी गई,  तो आप मेरे पास आकर रिसीविंग देखिए कि यह लोग ले जा चुके हैं. पिछले 2 साल से दोनों की फीस बकाया है. यदि अध्यापक इन्हें बाल कटवाने और नेल्स काटने को लेकर भी कहते हैं तो यह उन्हें भी धमकाते है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!