केन्द्रीय कर्मचारियों की होने वाली है बल्ले-बल्ले, 26 जनवरी को सैलरी में होगा बंपर इजाफा

नई दिल्ली । केन्द्रीय कर्मचारियों को बहुत जल्द बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है. गणतंत्र दिवस यानि 26 जनवरी से पहले उनकी सैलरी को लेकर बड़ा फैसला लिया जा सकता है. मीडिया से मिली जानकारी अनुसार केन्द्रीय कर्मचारियों की लगभग तीन साल से फिटमेंट फैक्टर की मांग पर केन्द्र की मोदी सरकार (Modi Government) किसी निष्कर्ष पर पहुंच सकती है. अगर कर्मचारियों का फिटमेंट फैक्टर बढ़ता है तो उनकी बेसिक सैलरी में बड़ा इजाफा हो सकता है.

rupay

33 फीसदी मिलेगा डीए

बता दें कि अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (AICPI) के नवंबर माह के आंकड़ों के अनुसार इंडेक्स 125.7 दर्ज किया गया है. इसका मतलब ये है कि महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में 2% का सीधा इजाफा होगा. अभी केन्द्रीय कर्मचारियों को 31% डीए मिल रहा है. जनवरी से डीए में बढ़ोतरी के ऐलान की उम्मीद जताई जा रही है. यानि इस बढ़ोतरी के बाद कर्मचारियों को 33% डीए मिलने लगेगा.

फिलहाल फिटमेंट फैक्टर 2.57 है , जबकि कर्मचारी लंबे समय से इसे 3.68 करने की मांग कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 26 जनवरी से पहले मोदी सरकार इस पर कोई बड़ा निर्णय लें सकती है.

26 हजार रुपए हो जाएगी बेसिक सैलरी

यदि मोदी सरकार फिटमेंट फैक्टर में इजाफा करती है तो केन्द्रीय कर्मचारियों की सैलरी अपने आप बढ़ जाएगी. बता दें कि फिटमेंट फैक्टर के अनुसार ही कर्मचारियों की बेसिक सैलरी तय होती है. अभी न्यूनतम बेसिक सैलरी 18,000 रुपए हैं और फिटमेंट फैक्टर में संभावित बढ़ोतरी से न्यूनतम बेसिक सैलरी 26,000 रुपए हो जाएगी.

जाने पूरी कैलकुलेशन

अभी अगर आपकी न्यूनतम सैलरी 18 हजार रुपये है तो भत्तों को छोड़कर आपको 2.57 फिटमेंट फैक्टर के हिसाब से 46,260 रुपये (18,000 X 2.57= 46,260) मिल रहे होंगे. अगर फिटमेंट फैक्टर 3.68 होगा तो आपकी सैलरी 95,680 रुपये (26000X3.68= 95,680) हो जाएगी. यानी आपकी सैलरी दोगुनी हो जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!